भारत में 118 दिनों में कोरोना के सबसे कम 31,443 नए मामले, 24 घंटें में 2020 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: July 13, 2021 12:06 IST2021-07-13T10:54:15+5:302021-07-13T12:06:16+5:30

Covid 19 Update: भारत में पिछले करीब चार महीनों में कोरोना के 24 घंटे में सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक्टिव केस भी अब साढ़े चार लाख से कम हो गए हैं।

Coronavirus India reports 31,443 new cases and lowest in 118 days and 2020 deaths | भारत में 118 दिनों में कोरोना के सबसे कम 31,443 नए मामले, 24 घंटें में 2020 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के 118 दिन में सबसे कम नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के पिछले करीब चार महीनों में सबसे कम नए मामले कोरोना से 24 घंटे में 2020 लोगों की मौत दर्ज, मध्य प्रदेश के आंकड़ों में संशोधन से अचानक बढ़ी संख्याकोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अब देश में 4 लाख 32 हजार 778 रह गई है

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 31 हजार 443 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 118 दिनों में कोरोना के एक दिन में ये सबसे कम नए केस हैं। वहीं इसी अवधि में 2020 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। 

मौतों की संख्या में दरअसल पिछले 24 घंटे में दो हजार से अधिक मौतें इसलिए दर्ज हुई हैं क्योंकि मध्य प्रदेश ने अपने आंकड़ों में कल संशोधन किया था और 1481 मौतों की संख्या और जोड़ी गई थी। 

इस नए संशोधन के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 10506 हो गई है। इससे पहले रविवार तक ये 9027 थी। महाराष्ट्र और बिहार के बाद मध्य प्रदेश तीसरा ऐसा राज्य है जहां मृतकों की संख्या को संशोधित किया गया है।

भारत में एक्टिव केस साढ़े चार लाख से कम 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 10 हजार 784 हो गई है। वहीं एक्टिव केस अब साढ़े चार लाख से कम रह गए हैं। 

मौजूदा आंकड़े के अनुसार देश में अभी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख 32 हजार 778 है। करीब 109 दिन के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या इतनी कम है।


इस बीच देश में करीब 39 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 38 करोड़ 14 लाख 67 हजार 646 लोगों को वैक्सीन दी गई है। इसमें कल वैक्सीन की 40 लाख 65 हजार 862 डोज दी गई।  

Web Title: Coronavirus India reports 31,443 new cases and lowest in 118 days and 2020 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे