भारत में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, अब तक 834 केस और 19 मौतें, महाराष्ट्र में आज छह नए मामले

By निखिल वर्मा | Updated: March 28, 2020 09:41 IST2020-03-28T09:35:21+5:302020-03-28T09:41:52+5:30

भारत में कोरोना वायरस के 834 केसों का पता चला है जबकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 5.97 केस सामने आ चुके हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस से 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus India live Updates Cases in India climb to 834 deaths death toll rises 19 | भारत में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, अब तक 834 केस और 19 मौतें, महाराष्ट्र में आज छह नए मामले

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल और महाराष्ट्र है.महाराष्ट्र में अब तक चार लोगों की मौत हुई है.

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले शनिवार को बढ़कर 834 पर पहुंच गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की मौत होने की जानकारी दी है। बहरहाल, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये दो मौत कहां हुई हैं। 

इससे पहले शुक्रवार (27 मार्च) तक महाराष्ट्र में चार, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 748 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति यहां से चला गया है। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 159 पहुंची

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के आज (28 मार्च) के ताजा अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6 नए केस सामने आए हैं। जिसमें से 5 मुंबई में और एक  नागपुर में। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है। 

कोरोना वायरस से अमेरिका की हालत खराब

अमेरिका में घातक कोरोना वायरस के मामले 1,04,200 पार चले गए हैं और अब तक 1700 लोगों की मौत हुई है।  अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर नया वुहान शहर है। कोविड-19 का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क में 46 हजार से ज्यादा कोरोना पीड़ित है और कम से कम 600 लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क में आज 140 मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus India live Updates Cases in India climb to 834 deaths death toll rises 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे