Coronavirus in Jharkhand-Bihar: झारखंड में एक दिन में 9 नए कोरोना मामलों से हड़कंप, मरीजों की संख्या 10 के पार

By विनीत कुमार | Updated: April 9, 2020 08:40 IST2020-04-09T08:40:23+5:302020-04-09T08:40:23+5:30

Coronavirus in Jharkhand-Bihar Update: झारखंड में एक ही दिन में 9 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, बिहार में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या 39 है।

Coronavirus in Jharkhand Bihar Update Total positive cases in Jharkhan rises to 13 | Coronavirus in Jharkhand-Bihar: झारखंड में एक दिन में 9 नए कोरोना मामलों से हड़कंप, मरीजों की संख्या 10 के पार

झारखंड में कोरोना के अब तक 13 मामले (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड के रांची से कोरोना के 5 और बोकारो से 4 नए मामले सामने आएझारखंड में कुल मरीजों की संख्या 13 पहुंची, बिहार में 39 कोरोना संक्रमित

झारखंड में एक दिन में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। इस तरह राज्य में मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है। कोरोना के नए मामलों में 5 रांची से जबकि 4 बोकारो से हैं।

रांची के पांचों मामले हिंदपीढ़ी इलाके से हैं। ये सभी मामले रांची और बोकारो के पहले से संक्रमित परिवारों से ही जुड़े हैं। इससे पहले बुधवार सुबह तक झारखंड में चार पॉजिटिव मामले थे। इसमें दो रांची के हिंदपीढ़ी, एक बोकारो और एक हजारीबाग से मामला सामने आया था।

दूसरी ओर बिहार के नवादा जिले में एक व्यक्ति के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 39 हो गयी है। इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी।
 
बिहार स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नवादा जिला में एक मरीज (38) के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

उन्होंने कहा कि इस मरीज के अन्य लोगों के संपर्क में आने और उसकी विगत यात्राओं के बारे में पता लगाया जा रहा है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमण के 4,699 मामलों की जांच की गयी है, जिसमें कोरोना सक्रंमित पाए गए लोगों में से 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सीवान जिला के 4, मुंगेर के 6 एवं पटना के 5 संक्रमित व्यक्ति अब ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Coronavirus in Jharkhand Bihar Update Total positive cases in Jharkhan rises to 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे