Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले 15000 के पार, मृतकों की संख्या हुई 263

By भाषा | Updated: July 22, 2020 05:39 IST2020-07-22T05:39:51+5:302020-07-22T05:39:51+5:30

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार देर रात तक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई है। यह सभी नौ मौतें कश्मीर घाटी में हुईं।

Coronavirus: In Jammu and Kashmir, corona infection cases cross 15000, the number of dead is 263 | Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले 15000 के पार, मृतकों की संख्या हुई 263

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक राज्य में 263 मरीजों की मौत हुई है।कोरोना संक्रमण की वजह से 243 मौतें घाटी क्षेत्र में और 20 मौतें जम्मू क्षेत्र में हुईं हैं।अब केंद्र शासित प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 6,540 है, जबकि 8,455 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 608 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15,258 तक पहुंच गई वहीं संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 263 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पीड़ित नौ लोगों की मौत हो गई है। सभी नौ मौतें कश्मीर घाटी में हुईं।’’ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक 263 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 243 मौतें घाटी क्षेत्र में और 20 मौतें जम्मू क्षेत्र में हुईं।

उन्होंने बताया कि अब केंद्र शासित प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 6,540 है, जबकि 8,455 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश के उधमपुर जिले में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन को लेकर 333 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। भाषा कृष्ण अविनाश अविनाश

Web Title: Coronavirus: In Jammu and Kashmir, corona infection cases cross 15000, the number of dead is 263

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे