जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से 29 और संक्रमित हुए, राज्य में कुल मामले 523 पहुंचे

By भाषा | Updated: April 26, 2020 20:07 IST2020-04-26T20:07:57+5:302020-04-26T20:07:57+5:30

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के कोटा में फंसे जम्मू कश्मीर के 376 छात्र सोमवार को प्रदेश लौट आएंगे। इस बाबत सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।

Coronavirus in Jammu and Kashmir: 29 more infected with total cases reached 523 in the state | जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से 29 और संक्रमित हुए, राज्य में कुल मामले 523 पहुंचे

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से 29 और संक्रमित हुए, राज्य में कुल मामले 523 पहुंचे

Highlightsप्रदेश में 66, 000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है।अधिकारियों ने बताया कि 137 मरीज़ ठीक हो गए हैं और छह की बीमारी से मौत हो गई है।

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 और मामले सामने आए। इससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 523 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी नए मामले कश्मीर घाटी के हैं।

 एक अधिकारी ने बताया, " जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 29 नए मामले आए।" केंद्र शासित प्रदेश में दर्ज किए गए कुल मामलों में से 466 कश्मीर से और 57 जम्मू से हैं। अधिकारियों ने बताया कि 137 मरीज़ ठीक हो गए हैं और छह की बीमारी से मौत हो गई है। प्रदेश में 66, 000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है।

इनमें से सरकारी केंद्रों या घरों में पृथक रखे गए लोग भी शामिल हैं। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के कोटा में फंसे जम्मू कश्मीर के 376 छात्र सोमवार को प्रदेश लौट आएंगे। इस बाबत सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने एक ट्वीट में कहा, "कोटा से जम्मू कश्मीर के 376 छात्र कल लौट आएंगे। सभी इंतजामों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे पहले जैसलमेर और अन्य स्थानों से हाल में छात्रों को वापस लाया गया था।" 

Web Title: Coronavirus in Jammu and Kashmir: 29 more infected with total cases reached 523 in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे