कोरोना वायरस अपडेट: देश में 49 हजार 980 लोगों की मौत, कोविड-19 मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब
By पल्लवी कुमारी | Updated: August 16, 2020 09:43 IST2020-08-16T09:43:11+5:302020-08-16T09:43:11+5:30
भारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 25 लाख 89 हजार 682 हो गए हैं और कोविड19 से मरने वालों की संख्या 49 हजार 980 हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 63, 489 मामले आए हैं और 944 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केस 6 लाख 77 हजार 444 है। वहीं 18 लाख 62 हजार 258 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
Spike of 63,489 cases and 944 deaths reported in India, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 16, 2020
The #COVID19 tally in the country rises to 25,89,682 including 6,77,444 active cases, 18,62,258 discharged & 49,980 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/55ZQrgdo0P
भारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। केवल 11 अगस्त को संक्रमण के 53,601 मामले सामने आए थे। देश में संक्रमण से मृत्युदर गिरकर 1.94 प्रतिशत रह गई है। लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.61 प्रतिशत हो गई है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 15 अगस्त तक कुल 2,93,09,703 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शनिवार (15 अगस्त) को एक दिन में 7,46,608 नमूनों की जांच की गई।
2,93,09,703 samples tested up to 15th August for #COVID19. Of these, 7,46,608 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/5K6RLnWEu8
— ANI (@ANI) August 16, 2020
कोरोना वायरस: भारत में रिकवरी रेट 71.61 प्रतिशत हुई
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 71.61 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। साथ ही, 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है।
दिल्ली में ठीक होने की दर सर्वाधिक 89.87 प्रतिशत है। इसके बाद तमिलनाडु में 81.62 प्रतिशत, गुजरात में 77.53 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 74.70 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.25 प्रतिशत, राजस्थान में 72.84 प्रतिशत, तेलंगाना में 72.72 प्रतिशत और ओडिशा में 71.98 प्रतिशत है।