Coronavirus in india: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 923 नए मामले दर्ज किए जो 30 मई के बाद सर्वाधिक और एक दिन पहले दर्ज किए गए मामलों से लगभग दोगुने है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई जो मंगलवार को 0.89 प्रतिशत थी।
बुलेटिन के अनुसार इस बीमारी के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है। दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गयी थी। संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 496 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन कोविड-19 की कुल 71,696 जांच की गयी। राष्ट्रीय राजधानी में अभी 2,191 मरीज उपचाराधीन हैं और उनमें से 1,068 मरीज घरों में पृथकवास में हैं।
कोविड-19: दिल्ली में अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे
शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) ने संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ने पर मंगलवार को दिल्ली में 'येलो अलर्ट' लागू किया था, जिसके तहत सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई थी। निदेशालय ने एक आदेश में कहा, '' दिल्ली स्थित सभी निजी कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकते हैं। सभी निजी कोचिंग संस्थान छात्रों, शिक्षकों और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर डीडीएमए द्वारा जारी निर्देशों और दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।''
कोविड-19 : केरल में 2,846 नये मामले, ओडिशा में दो मरीजों की मौत
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 2,846 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,30,249 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 211 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 47,277 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। वहीं, ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस के 221 जबकि आंध्र प्रदेश में 162 नए मामले सामने आए।
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,76,849 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 14,492 पर ही स्थिर रही। इस बीच, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 10 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 16 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
कर्नाटक में कोविड-19 के 566 नये मामले, छह मरीजों की मौत
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 566 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,05,798 हो गयी, जबकि छह और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,324 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 245 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,59,674 हो गयी।
कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,771 है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 400 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में बुधवार को 1,08,726 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5,62,35,594 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण की दर 0.52 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत बनी हुई है।