देश में बुधवार को लगातार 8वें दिन भी नौ हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। आज 9,985 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 276583 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 7745 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में मंगलवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 279 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 133632 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 135206 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,466 मौतों में से, 3,289 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 905 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 874 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 420, पश्चिम बंगाल में 415, उत्तर प्रदेश में 301, तमिलनाडु में 307, राजस्थान में 255 और तेलंगाना में 148 मौतें हुई हैं।
मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 77, कर्नाटक में 66 और पंजाब में 55 तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 32 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 45, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ और झारखण्ड में आठ लोगों की मौत हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच मौतें हुई हैं, जबकि असम में चार जबकि छत्तीसगढ़ में छह लोगों की मौत हुई हैं। मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 90,787 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 34,914 मामले, दिल्ली में 31,309 मामले, गुजरात में 21,014, राजस्थान में 11,245, उत्तर प्रदेश में 11,335 और मध्य प्रदेश में 9,849 मामले हैं।