बिहार में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या हुई 238, पल-पल बदल रहे हैं तस्वीर

By एस पी सिन्हा | Updated: April 25, 2020 16:24 IST2020-04-25T14:17:21+5:302020-04-25T16:24:52+5:30

पिछले पांच दिनों में 127 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. सबसे अधिक 24 अप्रैल को एक दिन में 53 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

Coronavirus in bihar update l double century number of infected is 225, picture is changing moment by moment | बिहार में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या हुई 238, पल-पल बदल रहे हैं तस्वीर

बिहार में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या हुई 238, पल-पल बदल रहे हैं तस्वीर

Highlightsसबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या मुंगेर में मिली है तो वहीं पटना जिले में भी अब इसकी चेन बढ़ती जा रही है.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज मिले सभी नए मरीज बक्सर के रहने वाले हैं.

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अभी दोपहर तह्क दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है. ये दोनों बक्सर के नया भोजपुर इलाके के हैं और दोनों पुरुष हैं, जिनकी उम्र 35 और 67 साल है. बता दें कि बक्सर में कुल मरीजों की संख्या अब 22 पहुंच गई है.  इसके साथ ही  कैमूर में 5, पटना में एक और बक्सर में 4 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 238 हो गई है. बताते चलें कि बक्सर में तीन पुरुष एक महिला संक्रमित हुए हैं. जबकि कैमूर में 4 पुरुष एक एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यहां बता दें कि पिछले पांच दिनों में 127 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. सबसे अधिक 24 अप्रैल को एक दिन में 53 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या मुंगेर में मिली है तो वहीं पटना जिले में भी अब इसकी चेन बढ़ती जा रही है. दो मामले फिर कल पटना में मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज मिले सभी नए मरीज बक्सर के रहने वाले हैं. सभी से जुडे चेन को स्वास्थ्य विभाग खंगालने में जुट गया है. वैसे यह भी बात सामने आ रही है कि दोनों पहले से कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसका उदाहरण भी दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि मुंगेर में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ जिससे 29 व्यक्ति संक्रमित हुए. वहीं सीवान में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला उसने आसपास के 22 लोगों को संक्रमित कर दिया. 

अगर जिलेवार संख्या की बात करें तो मुंगेर में अब तक सबसे अधिक 62 केस मिल चुके हैं. इसमें से 1 की मौत हुई है, जबकि 6 स्वस्थ्य हो गए हैं. उसके बाद स्थान है नालंदा का जहां 34 केस मिले हैं. सीवान में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसमें 18 ठीक हो गए हैं. राजधानी पटना में अब तक 26 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें 5 स्वस्थ्य हुए हैं. बेगूसराय में 9 मरीज मिले हैं, जिनमें से 1 ठीक हुआ है. 

बक्सर में 20 केस मिले हैं. जिन नए जिलों में पॉजिटिव केस मिले हैं. वे जिले हैं मधेपुरा और बांका. बांका में 2 पॉजिटिव केस मिला है. वहीं मधेपुरा में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है. नालंदा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला उसने 19 लोगों को पॉजिटिव कर दिया. पटना में अब तक का जो आंकडा है, उसके अनुसार सबसे पहले एक व्यक्ति संक्रमित हुआ उसने अब तक 17 लोगों को संक्रमित कर दिया है. रोहतास में एक व्यक्ति ने 14 लोगों को संक्रमित किया है. बिहार में महज सात दिन में संक्रमितों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है. इसके पहले तक संक्रमितों की संख्या नौ दिन में दोगुनी हो रही थी. 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकडे बताते हैं कि राज्य में 18 अप्रैल तक संक्रमितों की कुल संख्या जो 85 थी. वह अभी दोपहर तक सात दिन में बढ़कर 225 तक पहुंच गई है. आठ अप्रैल को राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43 थी, जो 17 अप्रैल आते-आते 85 पर पहुंच गई. लेकिन 18 अप्रैल से इसमें तेजी आनी शुरू हो गई. 18 अप्रैल को 85 संक्रमित का आंकडा 86 पर पहुंचा, लेकिन अगले दिन 19 अप्रैल को यह संख्या 96 हो गई. सिर्फ एक दिन में दस नए संक्रमित इस संख्या में जुड गए. 

वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में 3 मई तक लोगडाउन लगाया गया है. ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है और आवश्यक सेवाओं के लिए ही लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत दी गई है, पर उसमें भी शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी गई है. इसका पालन सबको करना है. फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए सरकार ने अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से भी बैठक कर कहा है कि सभी लोग अपने क्षेत्र के लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन पालन करने के लिए जागरूक करें. लेकिन बिहार की राजधानी में इसका खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है. 

सड़कों पर भीड़ बढ़ गई. कटे फल, गन्ने का जूस, सत्तू घोल, जूस, लस्सी, चाय सहित कई प्रकार के खाद्य-पेय पदार्थ खुलेआम बेचे जा रहे हैं. लेकिन देखने वाला कोई नही है. उसमेम भी जबकि राजधानी पटना भी कोरोना के चपेट में आ चुका है. लेकिन इसपर ध्यान देने वाला कोई नही है. अधिकारी अपने चैंबर में बैठक्र दिशा-निर्देश जारी करने में ही अपनी बहादुरी समझ रहे हैं. पटना में किसी-किसी खास मुहल्ले में ही सेनेटाईज किये जा रहे हैं. बाकी सभे एभगवान भरोसे.

Web Title: Coronavirus in bihar update l double century number of infected is 225, picture is changing moment by moment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे