पटना: कोरोना वायरस ने ऐसा कहर बरपाया है कि शादी के बन्धन में बंधने के बाद हनीमून मनाने की तैयारी में जुटे नवविवाहित जोडों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. एक अनुमान के अनुसार करीब दस हजार से अधिक नवविवाहित जोड़े हनीमून पर जाने के लिए ट्रेनों व हवाई जहाजों का टिकट बुक कराये थे. लेकिन करोना वायरस ने ऐसा कहर ढ़ाया कि सभी के अरमान धरे के धरे रह गये. सभी जोड़े अपने-अपने टिकट कैंसिल कराने के लिए अब दौड़ लगाने लगे हैं.
पटना में टूर एवं ट्रावेल्स चलाने वाले अभिषेक बताते हैं कि उनके द्वारा बुक कराये गये करीब पांच सौ टिकटों को कैंसिल कराने का अनुरोध आ चुका है. इसमें ट्रेन और प्लेन दोनों हैं. ये सभी टिकट नवविवाहित जोडों के द्वारा अब से कई महीने पहले हीं बुक कराये गये थे. लेकिन अब कोरोना वायरस के खौफ से बने माहौल के बीच अब नवविवाहित जोड़ों को हनीमून का कार्यक्रम रद करना पड़ रहा है. इससे शादीशुदा जोडों के अरमानों पर तो पानी फिर ही रहा है, पहले से बुकिंग करा चुके लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.
कोरोना की आशंका से बने सतर्कता के माहौल में नवविवाहित जोडे़ बाहर की ट्रिप कैंसिल कर रहे हैं. कई जोडों ने तो विवाह के बाद एकांत में कुछ समय गुजारने के प्लान पूरी तरह रद कर दिए. पटना के दिनेश और श्वेता की शादी के अभी एक पखवारे हुए हैं. उनका हनीमून प्रोग्राम विवाह के पहले तय हो गया था. उन्होंने गोवा जाने का प्लान बनाया था. लेकिन कोरोना के कारण उन्हे अपना प्रोग्राम रद्द करना पड गया.
उसी तरह से तीन मार्च को विवाह बंधन में बंधे विनोद के साथ भी यही हुआ. पति-पत्नी दोनों नौकरी में हैं. उन्होंने स्वीटजरलैंड का हनीमून प्लान बनाया था. ऐसे में उनकी सारी तैयारी पूरी हो गई थी. टूर पैकेज की पूरी राशि का भुगतान भी कर दिया गया था. मगर हनीमून पर जाने के पहले कोरोना ने ऐसा खौफ दिखाया है कि उनकी हिम्मत पस्त हो गई. ऐसे में उनकी गाढ़ी कमाई का आधा से अधिक पैसा डूब गया.
यह महज कुछ उदाहरणमात्र हैं. ऐसे हजारों जोडों के हनीमून के प्लान पर करोना ने पानी फेर दिया है. वैसे खरमास के कारण हिंदुओं में शादियां तो बंद हो गईं हैं. लेकिन 24 अप्रैल तक मुसलमानों में शादी-विवाह का लगन है. ऐसे में कोरोना का डर ऐसा कि शादी समारोह में भी लोग भाग लेने से कतराने लगे हैं. कई जगहों से तो ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि शादी में आने वाले कई लोग मात्र औपचारिकता पूरी कर बगैर खाना खाये लौट जा रहे हैं.
उधर, कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक हवाई टिकट रद्द करने पर अब यात्रियों को पूरा पैसा वापस देने का ऐलान विमान कंपनियों ने कर दिया है. लेकिन इसके लिए उन्हें यात्रा तिथि से तीन दिन पहले अपना टिकट रद्द कराना होगा. साथ ही एयरलाइंस ने यात्रियों को अपना टिकट अवधि विस्तार करने के लिए अब 31 जुलाई तक का समय दिया है.
इस दौरान यात्रा अवधि बदलने पर टिकट मूल्य का पूरा पैसा अगले तिथि को लिये जाने वाले टिकट के मूल्य में समायोजित होगा. केवल बढे हुए मूल्य (दोनों के अंतर की राशि) को हवाई यात्री को चुकाना पडेगा. ये छूट कोरोना के प्रकोप को देखते हुए डीजीसीए के निर्देश पर एयरलाइंस ने दिये हैं. यहां बता दें कि पटना एयरपोर्ट से हर दिन पांच-छह हजार हवाई यात्री अन्य महानगरों को जाते हैं.