Bihar Coronavirus Update: बिहार में प्रशासन ने उठाए सख्त कदम, कई जिलों में धारा 144 लागू , स्कूल-कॉलेज बंद
By एस पी सिन्हा | Updated: March 15, 2020 16:58 IST2020-03-15T16:46:08+5:302020-03-15T16:58:24+5:30
गोपालगंज, सीवान, वैशाली, बक्सर, अरवल सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व सिविल सर्जन के साथ बैठक कर पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी.

Bihar Coronavirus Update: बिहार में प्रशासन ने उठाए सख्त कदम, कई जिलों में धारा 144 लागू , स्कूल-कॉलेज बंद
पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार के कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाने को कहा जा रहा है. कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूलों-कॉलेजों को बंद करने का फरमान पहले ही जारी कर दिया था. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने कई जिलों में धारा 144 लागू कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निषेधाज्ञा लागू होने के बाद एक जगह पर चार से अधिक लोगों के रहने पर भी रोक लगा दी गई है. निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारियों को निगरानी रखने व मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.
गोपालगंज, सीवान, वैशाली, बक्सर, अरवल सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व सिविल सर्जन के साथ बैठक कर पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी. बताया जार रहा कि जिला प्रशासन ने कोरोना से लडने की पूरी तैयारी जिला स्तर पर कर ली है. सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भेज दिये गये हैं. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में इन्फ्रा रेड थर्मामीटर से संदिग्धों की पहचान करने की व्यवस्था की गई है.
तमाम जिलों के डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है. रोकथाम के लिए शहर व ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी विभागों के अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिया गया है. एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व सिनेमाघर बंद करा दिये गये हैं.