नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने राज्यसभा चुनाव को टाल दिया है। 26 मार्च चुनाव होने वाला था। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की रिक्त हो रही सीटों पर चुनाव को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित किया है। 31 मार्च के भारतीय चुनाव आयोग देश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा करने के बाद आगे चुनाव के बारे में फैसला करेगी। 26 मार्च को प्रात 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना था।
राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर चुनाव होना था। देखें कहां-कहां चुनाव होना था...- महाराष्ट्र-7 -ओडिशा-4 -तमिलनाडु-6 -पश्चिम बंगाल 5 की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं। -आंध्र प्रदेश-4- तेलंगाना-2-असम-3 -बिहार-5-छत्तीसगढ़ -2-गुजरात -4- हरियाणा-2हिमाचल प्रदेश-1- झारखंड(2 -मध्य प्रदेश 3 -मणिपुर 1-राजस्थान की 3 सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही हैं। -मेघालय की एक सीट 12 अप्रैल को खाली हो रही है।