कोरोना की वजह से चुनाव आयोग ने टाला राज्यसभा चुनाव, 26 मार्च को होना था मतदान

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 24, 2020 11:33 IST2020-03-24T11:33:55+5:302020-03-24T11:33:55+5:30

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत के 32 (राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मिलाकर) कुल 560 जिलों को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा कर दी गई है। भारत में कोरोना के 400 से अधिक केस आए गए हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है।

Coronavirus Impact Election Commission deferred Rajya Sabha Elections deu to COVID 19 | कोरोना की वजह से चुनाव आयोग ने टाला राज्यसभा चुनाव, 26 मार्च को होना था मतदान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने थे। 31 मार्च के बाद चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा करेगी।

नई दिल्ली:  भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने राज्यसभा चुनाव को टाल दिया है। 26 मार्च चुनाव होने वाला था। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की रिक्त हो रही सीटों पर चुनाव को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित किया है। 31 मार्च के भारतीय चुनाव आयोग देश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा करने के बाद आगे चुनाव के बारे में फैसला करेगी। 26 मार्च को प्रात 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना था। 

राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर चुनाव होना था। देखें कहां-कहां चुनाव होना था...
-  महाराष्ट्र-7 
-ओडिशा-4 
-तमिलनाडु-6 
-पश्चिम बंगाल 5 की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं। 
-आंध्र प्रदेश-4
- तेलंगाना-2
-असम-3 
-बिहार-5
-छत्तीसगढ़ -2
-गुजरात -4
- हरियाणा-2
हिमाचल प्रदेश-1
- झारखंड(2 
-मध्य प्रदेश 3 
-मणिपुर 1
-राजस्थान की 3  सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही हैं। 
-मेघालय की एक सीट 12 अप्रैल को खाली हो रही है।

Web Title: Coronavirus Impact Election Commission deferred Rajya Sabha Elections deu to COVID 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे