Coronavirus: 58 भारतीयों को ईरान से वापस लेकर आया वायुसेना का ग्लोबमास्टर, कोरोना के प्रभावित इलाके से लाया गया
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 10, 2020 09:51 IST2020-03-10T09:51:59+5:302020-03-10T09:51:59+5:30
Coronavirus: ईरान में लगभग 2,000 भारतीय रह रहे हैं, जहां सात हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और 237 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus: 58 भारतीयों को ईरान से वापस लेकर आया वायुसेना का ग्लोबमास्टर, कोरोना के प्रभावित इलाके से लाया गया
नई दिल्ली : कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 58 भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले बैच के साथ भारतीय वायुसेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर हिंडन वायु सेना स्टेशन (गाजियाबाद) में लैंड हुआ। ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत ने चिकित्सकों के एक विशेष दल के साथ सोमवार को भारतीय वायु सेना का परिवहन विमान रवाना हो गया था। भारतीय वायु सेना के अनुसार उसके सी-17 ग्लोब मास्टर सैन्य विमान ने ईरान के लिए हिंडन एयरबेस से रात आठ बजकर तीस मिनट पर उड़ान भरी थी।
विमान में विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल मौजूद है। भारतीय नागरिकों को हवाई मार्ग से हिंडन लाया जाएगा जहां चिकित्सा सुविधाओं के साथ पृथक वार्ड स्थापित किया गया है। ईरान में लगभग दो हजार भारतीय रह रहे हैं।
IAF C-17 Globemaster carrying the first batch of 58 Indian pilgrims, lands at Hindon air force station in Ghaziabad from Tehran, Iran. #CoronaViruspic.twitter.com/MA0iaJIr2l
— ANI (@ANI) March 10, 2020
आईएएफ ने ट्वीट किया था, ‘‘विमान में एक विशेषज्ञ मेडिकल टीम सवार है। भारतीय नागरिकों को हिंडन में ले जाया जाएगा जहां पृथक वार्ड सहित चिकित्सा सुविधाएं स्थापित की गई हैं।’’
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक- कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 44 है
देश में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 44 हो गयी थी । स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू तथा केरल से एक-एक नया मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस से अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है।
कर्नाटक में राज्य अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस का एक मामला पॉजिटिव बताया गया है लेकिन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तत्काल इसकी पुष्टि नहीं की है। मंत्रालय ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अस्पताल के पृथक वार्ड में जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वह कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाया गया था। उसे सऊदी अरब से लौटने के बाद कोरोना वायरस के लक्षणों के संदेह में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नब्बे से अधिक देशों में कोरोना वायरस से 1,10,041 लोग संक्रमित पाये गये हैं और इससे 3,825 लोगों की मौत हुई है।