ठळक मुद्देदेश में कोरोना वायर के बढ़ते संक्रमण को देखेत हुए दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा- घरों से अदा करें नमाजदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 753 हो गई है, 20 लोग जान गंवा चुके हैं
कोरोना वायरस के संकट से जूझ पूरे देश को सुरक्षित रखने के क्रम में दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें। घर से ही नमाज अगा करें और सुरक्षा के लिहाज से हर संभव कदम उठाएं। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने इससे पहसे एलान किया था कि जुमे की नमाज अदा नहीं की जाएगी। जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरखद मदनी ने भी अपील की है कि जुमे में जमात की बजाय घर पर ही नमाज पढ़े।