कोरोना वायरस को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम की मुस्लिमों से अपील- ''पूरा विश्व कठिन दौर से जूझ रहा, सतर्कता बरतें, घरों से अदा करें नमाज''
By गुणातीत ओझा | Updated: March 27, 2020 13:55 IST2020-03-27T13:55:27+5:302020-03-27T13:55:27+5:30
कोरोना वायरस के संकट से जूझ पूरे देश को सुरक्षित रखने के क्रम में दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें। घर से ही नमाज अगा करें और सुरक्षा के लिहाज से हर संभव कदम उठाएं।

देश में कोरोना वायर के बढ़ते संक्रमण को देखेत हुए दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा- घरों से अदा करें नमाज
कोरोना वायरस के संकट से जूझ पूरे देश को सुरक्षित रखने के क्रम में दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें। घर से ही नमाज अगा करें और सुरक्षा के लिहाज से हर संभव कदम उठाएं। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने इससे पहसे एलान किया था कि जुमे की नमाज अदा नहीं की जाएगी। जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरखद मदनी ने भी अपील की है कि जुमे में जमात की बजाय घर पर ही नमाज पढ़े।
Today, the world is facing a tough challenge of #Coronavirus. It is the time to take all precautionary measures. I appeal to the Muslims to offer all the prayers including Friday prayer from their homes: Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid, Syed Ahmed Bukhari pic.twitter.com/UHI8TlQTBr
— ANI (@ANI) March 27, 2020