Coronavirus: ज्यादा दाम पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने पर पांच दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द

By भाषा | Updated: March 8, 2020 00:14 IST2020-03-08T00:14:05+5:302020-03-08T00:14:05+5:30

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में कारगर सैनिटाइजर और मास्क जैसी वस्तुओं की कालाबाजारी की शिकायत के बाद औषधि विभाग ने दवा की खुदरा और थोक बिक्री करने वाली दुकानों पर छापेमारी की।

Coronavirus: Five Medical Stores licenses canceled for selling sanitizers and masks at high prices | Coronavirus: ज्यादा दाम पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने पर पांच दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के डर के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने के आरोप में पांच दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में कारगर सैनिटाइजर और मास्क जैसी वस्तुओं की कालाबाजारी की शिकायत के बाद औषधि विभाग ने दवा की खुदरा और थोक बिक्री करने वाली दुकानों पर छापेमारी की।

कोरोना वायरस के डर के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने के आरोप में पांच दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए।

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में कारगर सैनिटाइजर और मास्क जैसी वस्तुओं की कालाबाजारी की शिकायत के बाद औषधि विभाग ने दवा की खुदरा और थोक बिक्री करने वाली दुकानों पर छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट (एसीएम) के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि एसीएम स्वयं दुकानों पर सैनिटाइजर और मास्क खरीदने गए और उन्होंने पाया कि कुछ दुकानदार इनकी अधिक कीमत वसूल रहे हैं और बिल भी नहीं दे रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि ऐसी पांच दुकानों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि उन दवा दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो कोरोना वायरस से भयभीत और इसकी रोकथाम की कोशिश कर रहे लोगों को लूटते हुए पाए जाएंगे।

Web Title: Coronavirus: Five Medical Stores licenses canceled for selling sanitizers and masks at high prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे