Coronavirus: असम में कोविड-19 से पहली मौत, बीएसएफ से रिटायर 65 साल के शख्स की गई जान

By भाषा | Updated: April 10, 2020 08:52 IST2020-04-10T08:49:17+5:302020-04-10T08:52:52+5:30

असम के इस शख्स की उम्र 65 साल थी और वह बीएसएफ से सेवानिवृत्त था। इसी हफ्ते मंगलवार को इस शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Coronavirus first death from Kovid-19 in Assam, infected people in state is 28 | Coronavirus: असम में कोविड-19 से पहली मौत, बीएसएफ से रिटायर 65 साल के शख्स की गई जान

असम में कोरोना से 65 साल के शख्स की गई जान

Highlightsअसम में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत, संक्रमित कुल लोगों की संख्या राज्य में 28 हैहैलाकंदी जिले के रहने वाले मरीज की मौत, सऊदी अरब यात्रा भी गया था शख्स

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शुक्रवार को पहली मौत हुई। राज्य में इस वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि हैलाकंदी जिले के रहने वाले मरीज की सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार तड़के मौत हो गई।

बीएसएफ से सेवानिवृत्त 65 वर्षीय कर्मचारी की हालत बृहस्पतिवार को बिगड़ गई थी और उन्हें एसएमसीएच अस्पताल ले जाया गया। मंत्री ने बताया कि उनके स्वास्थ्य संबंधी अन्य मानक स्थिर थे लेकिन ‘‘रक्त में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी और उन्हें बेहतर निगरानी के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था।’’

इस व्यक्ति के मंगलवार रात को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और यह नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। इससे पहले वह सऊदी अरब भी गया था। सरमा ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

सिलचर के सांसद राजदीप रॉय ने कहा कि मृतक का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा और इसकी जानकारियां बाद में दी जाएंगी। राज्य में बीती रात धुब्री से और मामलों की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 28 पर पहुंच गई है।

Web Title: Coronavirus first death from Kovid-19 in Assam, infected people in state is 28

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे