Coronavirus in Dharavi: मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, अब तक 179 लोग हो चुके संक्रमित, 12 की मौत
By सुमित राय | Updated: April 21, 2020 19:51 IST2020-04-21T19:45:22+5:302020-04-21T19:51:54+5:30
मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें बाद इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है।

मुंबई के धारावी में कोरोना से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। (फोटो सोर्स- एएनआई)
मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इलाके में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है। मंगलवार को धारावी में 12 नए मामले सामने और कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई।
बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया, "धारावी में मंगलवार को 12 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले हैं और 1 मौत की सूचना भी मिली है। क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 179 हो गई है, जिसमें से 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है।"
धारावी में आज 12 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले हैं। 1 मौत की सूचना भी मिली है। क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 179 (12 मौत सहित) हो गई है: बृहन्मुंबई नगर निगम #Mumbaipic.twitter.com/2u8TXfebL8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
महाराष्ट्र में 4669 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में है और राज्य में अब तक 4666 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 232 लोगों की जान जा चुकी है और 572 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आए हैं, जहां अब तक करीब 2500 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।