कोविड-19ः दिल्ली में 623 नए केस, 62 और लोगों की मौत, 75 दिन में सबसे कम मामले
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 1, 2021 16:35 IST2021-06-01T16:31:35+5:302021-06-01T16:35:36+5:30
दिल्ली में कोविड का मामलाः लगातार तीसरे दिन संक्रमण से मौत के मामले 100 से कम रहे। इससे पहले 12 अप्रैल को संक्रमण से 72 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर अब 0.88 प्रतिशत है।

तीन मई को शहर में कोविड-19 से सर्वाधिक 448 लोगों की मौत हुई थी।
नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 623 नए मामले सामने आने आए, जो पिछले ढाई महीने में एक दिन में सामने आए सबसे कम नए मामले हैं।
शहर में संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन भी एक प्रतिशत से कम बनी रही। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 62 और लोगों की मौत हुई। लगातार तीसरे दिन संक्रमण से मौत के मामले 100 से कम रहे। इससे पहले 12 अप्रैल को संक्रमण से 72 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर अब 0.88 प्रतिशत है।
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 648 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 86 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.99 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इससे पहले रविवार को कोविड-19 के 946 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 78 लोगों की मौत हुई थी।
Delhi reports 623 new #COVID19 cases (positivity rate 0.88%), 62 deaths, and 1423 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) June 1, 2021
Active cases 10,178
Case tally 14,26,863 pic.twitter.com/CIQ2krfMrP
वहीं, संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार, 18 मार्च के बाद मंगलवार को कोविड-19 के सबसे कम नए मामले सामने आए। 18 मार्च को संक्रमण के 607 नए मामने सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कोविड-19 के 623 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,26,863 हो गई।
संक्रमण से 62 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 24,299 हो गई। देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के आने के बाद दिल्ली में 19 अप्रैल से संक्रमण के मामले और उससे होने वाली मौत की संख्या काफी बढ़ गई थी। तीन मई को शहर में कोविड-19 से सर्वाधिक 448 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से संक्रमण और उससे मौत के मामलों में गिरावट आई है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है।