अमेरिका में कोविड-19 का चौकाने वाला मामला आया सामने, महिला के शरीर में 105 दिन मौजूद रहा कोरोना वायरस

By अनुराग आनंद | Published: November 7, 2020 10:22 AM2020-11-07T10:22:13+5:302020-11-07T10:34:35+5:30

'सेल' पत्रिका में प्रकाशित शोध के अनुसार खराब इम्यून सिस्टम (इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड) वाली ब्लड कैंसर से पीड़ित एक अमेरिकी महिला के शरीर में 105 दिन तक कोरोना वायरस मौजूद रहा। 

Coronavirus: Covid-19 virus was present 105 days in the american woman's body | अमेरिका में कोविड-19 का चौकाने वाला मामला आया सामने, महिला के शरीर में 105 दिन मौजूद रहा कोरोना वायरस

कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 50,357 नए मामले सामने आए हैं।वैज्ञानिकों का मानना है कि यह परिणाम अंतिम या फाइनल नहीं है। कोरोना वायरस इंसान के शरीर में कितने दिन मौजूद रहता है, इसपर अभी और अधिक रिसर्च किए जाने की जरूरत है।

नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए भारत समेत विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस वैक्सीन तैयार किया जा रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है।

एनडीटीवी रिपोर्ट की मानें तो 'सेल' पत्रिका में प्रकाशित शोध के अनुसार खराब इम्यून सिस्टम (इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड) वाली ब्लड कैंसर से पीड़ित एक अमेरिकी महिला के शरीर में 105 दिन तक कोरोना वायरस मौजूद रहा। 

इसके साथ ही प्रकाशित शोध में यह भी बताया गया कि इतने लंबे समय तक भले ही महिला के शरीर में कोरोना वायरस मौजूद रहा लेकिन इसके बावजूद उस महिला में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए। 

Coronavirus cases in Punjab stand at 219 | english.lokmat.com

71 वर्षीय इस महिला के शरीर में 70 दिन तक लगातार वायरस रिलीज होता रहा। जबकि माना यह जाता है कि कोरोना वायरस संक्रमण से सामान्यतौर पर लोग 8 दिन में ही रिलीज हो जाते हैं। 

शोध में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, यह समझना कि कब तक लोग सक्रिय रूप से संक्रमित रह सकते हैं महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि वैज्ञानिक कोरोना वायरस संक्रमितों पर हो रहे रिसर्च के इस परिणाम को अहम मानते हैं।

Russia

हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना है कि यह परिणाम अंतिम या फाइनल नहीं है। इसपर अभी और अधिक रिसर्च किए जाने की जरूरत है कि इंसान के अंदर कितने समय तक यह वायरस रहता है। 

No evidence of coronavirus changing its severity: Experts | english.lokmat .com

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 50,357 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,62,081 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 577 नए लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 1,25,562 है। 

CoronaVirus News : मोठा दिलासा! राज्यात सलग दुसऱ्यांदा नव्या रुग्णांच्या संख्येत झाली घट - Marathi News | CoronaVirus Marathi News Maharashtra Total cases state rise to 13,66,129 | Latest ...

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 4,141 की कमी आई है। इसी के साथ अब कुल एक्टिव केस देश में 5,16,632 रह गए हैं। वहीं, अब तक कुल 78,19,887 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 53,920 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।

Web Title: Coronavirus: Covid-19 virus was present 105 days in the american woman's body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे