लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: बिहार के 30 जिलों में पहुंचा कोरोना, संक्रमितों की संख्या हुई 481, अब तक 4 की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: May 3, 2020 01:07 IST

कोरोना वायरस ने अब तक बिहार के 30 जिलों को चपेट में ले लिया है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 481 पर पहुंच गई है. शनिवार को अभी तक बिहार में कुल 15 नए मामले आ चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस ने अब तक बिहार के 30 जिलों को चपेट में ले लिया है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 481 पर पहुंच गई है. शनिवार को अभी तक बिहार में कुल 15 नए मामले आ चुके हैं.

कोरोना वायरस ने अब तक बिहार के 30 जिलों को चपेट में ले लिया है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 481 पर पहुंच गई है. शनिवार को अभी तक बिहार में कुल 15 नए मामले आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक 3 अपडेट जारी किए गए हैं. पहली सूची में 9 दूसरी लिस्ट में 3 और तीसरी सूची में भी 3 मरीज मिले हैं. जबकि आज बिहार में कोरोना से चौथी मौत हुई है. 

बताया जाता है कि सीतामढ़ी के 45 वर्षीय कैंसर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के बंजरिया के एक कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज की भी मौत हो गई थी. इसके पहले वैशाली व मुंगेर के दो मरीजों की मौत हो चुकी है. आज अभी तक जो 15 नए मरीज भी मिले हैं, इनमें भोजपुर के छह, कैमूर के तीन तथा बक्‍सर के दो मरीज शामिल हैं. लंबे समय बाद सारण में भी एक मरीज मिला है. राज्य में कल शुक्रवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.

इन मरीजों के साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 481 हो गई है. यहां बता दें कि बिहार के 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल हैं. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मरने वालों की जो सूची जारी की है उसमें वैशाली, मुंगेर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण से 1-1 मृतक बताया है. जबकि कल जिस शख्स की मौत हुई है, वह पूर्वी चंपारण का रहने वाला था. वहीं संक्रमण को हराकर कई मरीज ठीक भी हो चुके हैं. पॉजिटिव से संक्रमण निगेटिव हुए मरीजों में सबसे अधिक सीवान के मरीज हैं, जिसमें 30 पॉजिटिव रहे मरीजों में 25 ठीक हो चुके हैं.

मुंगेर के 95 संक्रमितों में 19 ठीक हो चुके हैं. वहीं दहाई के आंकड़े को छूने वाला जिला नालंदा भी है, जहां 36 संक्रमितों में 16 ठीक हो चुके हैं. बिहार में आज पाए गए 9 कोरोना संक्रमितों में सभी मरीज 50 वर्ष की आयु से नीचे के हैं, वहीं 1 वर्ष का एक बच्चा व 13 वर्षीय एक बच्ची भी इन संक्रमित मरीजों में शामिल है. 

वहीं, हॉट-स्‍पॉट्स या रेड जोन भी तीन से बढ़कर पांच हो गए हैं. राज्‍य के 30 जिले कोरोना प्रभावित हैं, लेकिन अधिकांश मामले रेड जोन के इन्‍हीं पांच जिलों में ही मिले हैं. बिहार के पांच जिले (मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्‍सर और गया) रेड जोन में रखे गए हैं. इन जिलों में राज्‍य के आधे से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं.

राज्‍य के कुल मरीजों में से आधे से ज्यादा इन्‍हीं पांच जिलों के हैं. राज्‍य के ऑरेंज जोन में शामिल 20 जिलों और ग्रीन जोन के 13 में से पांच जिलों में शेष मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में अभी तक 21 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अभी 79 फीसदी केस अभी एक्टिव हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों में से 63 फसदी मरीज पुरूष हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाबिहार में कोरोनाबिहारलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?