कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी 8 बजे करेंगे देश को संबोधित, हेल्थ इमरजेंसी या लॉकडाउन, बना हुआ है सस्पेंस
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 19, 2020 19:35 IST2020-03-19T16:53:24+5:302020-03-19T19:35:44+5:30
COVID-19: कोरोना वायरस से दुनियाभर के 100 से ज्यादा देश प्रभावित हैं। चीन के वुहान शहर से फैला कोरोन वायरस से 9 हजार 149 लोगों की पुरी दुनिया में मौत हो गई है। भारत में कोरोना से अबतक 4 लोगों की मौत हुई है।

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (COVID-19)के भारत में बढ़ते प्रकोप के बीच आज (19 मार्च) रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भारत में कोरोना के 169 मामले आए हैं। विदेशों में भारत के 276 नागरिक कोरोना से संक्रमित हैं। देश में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र के नाम क्या संबोधन करेंगे, इसपर लोगों में सस्पेंस बना हुआ है। देश में हर किसी की नजर कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर टिकी है।
कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं। तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन संबंधित कोई ऐलान नहीं करने वाले हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी हेल्थ इमरजेंसी को लेकर घोषणा कर सकते हैं। भारत सरकार ने कोरोना वायरस को पहले राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है।
हालांकि प्रसार भारती के CEO शशि शेखर कुछ मीडिया आउटलेट अनुमान लगा रहे हैं कि PM मोदी अपने संबोधन में लॉक डाउन की घोषणा करेंगे। यह जानकारी गलत है।
Shashi Shekhar, CEO Prasar Bharati: Some media outlets are speculating that PM Modi will announce a lock down in his address. This information is incorrect. It will also create unnecessary panic in minds of people, which is the last thing we need in times like this. pic.twitter.com/rpSheMJ81r
— ANI (@ANI) March 19, 2020
पीएम मोदी ने 18 मार्च को की थी COVID-19 पर बैठक
बुधवार शाम (18 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (COVID-19) पर बड़ी बैठक की थी। इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, इस दौरान देश में अस्पतालों की व्यवस्था, सैंपल चेकिंग सेंटर, सभी यात्रियों को लेकर चर्चा हुई। इसी के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि गुरुवार रात (19 मार्च) 8 बजे प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे।
कोरोना वायरस (COVID-19): केद्र सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने का गुरुवार को फैसला किया, जबकि शेष कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएंगे लेकिन वे तीन अलग-अलग अवधि के लिये आएंगे। कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा कि सभी विभागों के प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि समूह बी और सी के 50 फीसदी कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएं और शेष 50 प्रतिशत को घर से काम करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।