लाइव न्यूज़ :

कोविड-19ः उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 26 लाख, मृत्यु दर घट कर 1.81 प्रतिशत

By भाषा | Updated: August 29, 2020 19:02 IST

भारत में कोविड-19 मामलों के प्रबंधन की अहम विशेषता यह है कि इससे उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अधिक संख्या में लोग संक्रमण मुक्त हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल रही है तथा घर पर भी पृथक रहने से उन्हें छुटकारा मिल रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र ने कहा है कि तत्परता से जांच, संक्रमितों का व्यापक रूप से पता लगाने और कारगर उपचार करने के कारण यह संभव हुआ है। मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वैश्विक औसत की तुलना में भारत में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर कम है। कोविड-19 के मरीजों के उबरने की दर निरंतर बढ़ रही है, जबकि इस महामारी से होने वाली मृत्यु की दर लगातार घट रही है।

नई दिल्लीः भारत में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 26 लाख के आंकड़े को पार कर जाने और इसकी दर 76.47 प्रतिशत होने पर केंद्र ने कहा है कि तत्परता से जांच, संक्रमितों का व्यापक रूप से पता लगाने और कारगर उपचार करने के कारण यह संभव हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वैश्विक औसत की तुलना में भारत में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर कम है। इसमें लगातार कमी आ रही है और फिलहाल यह 1.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 मामलों के प्रबंधन की अहम विशेषता यह है कि इससे उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अधिक संख्या में लोग संक्रमण मुक्त हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल रही है तथा घर पर भी पृथक रहने से उन्हें छुटकारा मिल रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि देश भर में सभी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय मानक उपचार प्रोटोकॉकल का अनुपालन करने के और घर पर पृथक रह रहे संक्रमितों की प्रतिदिन की निगरानी किये जाने के चलते इतनी संख्या में संक्रमित मरीज इस रोग से उबरे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 65,050 मरीज इस रोग से उबरे हैं तथा ऐसे लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 26,48,998 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के उबरने की दर निरंतर बढ़ रही है, जबकि इस महामारी से होने वाली मृत्यु की दर लगातार घट रही है।

जिन राज्यों में अधिक मृत्यु दर है, उनसे केंद्र सरकार नियमित रूप से बात कर रही है। गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में निपुण चिकित्सक रखने पर ध्यान दिया जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली, हर मंगलवार और शुक्रवार को टेलीफोन पर अपने परामर्श के जरिये राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में चिकित्सकों की क्लीनिकल उपचार क्षमताएं तथा कौशल को बेहतर कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि बेहतर एंबुलेंस सेवा से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कम समय लगा तथा समय पर उन्हें चिकित्सीय सहायता दिये जाने उबरने की दर अब 76.47 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के कुल इलाजरत मरीजों की संख्या 7,52,424 है, जो कुल मामलों का महज 21.72 प्रतिशत है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि मरीजों के इस रोग से उबरने की दर में निरंतर एवं सतत वृद्धि होने से संक्रमण मुक्त हुए मरीजों और इलाजरत मरीजों के बीच अंतर करीब 19 लाख का है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के आंकड़े को पार कर गए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 34,63,972 हो गए हैं। वहीं 1,021 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़ कर 62,550 हो गई है। 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामध्य प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत