Coronavirus: नागपुर में कोरोना का कहर, एक ही दिन में पाए गए 44 संक्रमित, वायरस से तीसरी मौत

By फहीम ख़ान | Updated: May 7, 2020 00:01 IST2020-05-07T00:01:06+5:302020-05-07T00:01:06+5:30

यह पहला मौका है, जब नागपुर में एक साथ 44 लोगों के नमूने पॉजिटिव आए हैं. बुधवार को नीरी की प्रयोगशाला में जांचे गए नमूनों में से 16 पॉजिटिव आए. ये सभी मोमिनपुरा निवासी हैं. वहीं मेयो की प्रयोगशाला में सतरंजीपुरा के सात व एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Coronavirus: COVID 19 havoc in Nagpur, 44 infected in a single day, third death due to virus | Coronavirus: नागपुर में कोरोना का कहर, एक ही दिन में पाए गए 44 संक्रमित, वायरस से तीसरी मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से भयावह रहा. एक दिन में ही 44 मरीजों के नमूने पॉजिटिव आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई.इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 206 हो गई है. तीन लोगों ने वायरस से अब तक जान गंवाई है.

महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से भयावह रहा. एक दिन में ही 44 मरीजों के नमूने पॉजिटिव आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 206 हो गई है. तीन लोगों ने वायरस से अब तक जान गंवाई है.
 
यह पहला मौका है, जब नागपुर में एक साथ 44 लोगों के नमूने पॉजिटिव आए हैं. बुधवार को नीरी की प्रयोगशाला में जांचे गए नमूनों में से 16 पॉजिटिव आए. ये सभी मोमिनपुरा निवासी हैं. वहीं मेयो की प्रयोगशाला में सतरंजीपुरा के सात व एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मेडिकल की प्रयोगशाला में सतरंजीपुरा के एक तथा पार्वतीनगर निवासी 22 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस युवक की मौत हो गई. इसी बीच माफसू की प्रयोगशाला के नौ नमूने पॉजिटिव आए हैं. साथ ही एम्स की प्रयोगशाला में भी 9 नमूने पॉजिटिव आने की जानकारी मिली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवक की मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक विभाग में उपचार के दौरान मौत हो गई. आज युवक का नमूना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया क्योंकि पार्वतीनगर में इसके पहले कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया था. युवक की मौत के बाद उनके नजदीकी, रिश्तेदार व संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया मनपा स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से शुरू कर दी. परिसर को भी सील कर दिया गया. 

नागपुर में इसके पहले सतरंजीपुरा निवासी 68 वर्षीय पुरुष तथा मोमिनपुरा निवासी 70 वर्षीय पुरुष की मौत हो चुकी है.  

एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज संख्या 

12 अप्रैल 17
14 अप्रैल 09
19 अप्रैल 10
20 अप्रैल 08
21 अप्रैल 11
06 मई 44

Web Title: Coronavirus: COVID 19 havoc in Nagpur, 44 infected in a single day, third death due to virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे