Coronavirus: आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 455 हुई, 11 ‘हॉट-स्पॉट’ग्रीन जोन में तब्दील

By भाषा | Updated: May 1, 2020 05:46 IST2020-05-01T05:46:28+5:302020-05-01T05:46:28+5:30

आगरा के पूर्व 11 ‘हॉट-स्पॉट’ क्षेत्र अब ग्रीन जोन में शामिल हो गये हैं। ग्रीन जोन में सामान्य लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे। पूर्व के 11 हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में विगत 28 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आने पर ये हॉटस्पाट क्षेत्र अब ग्रीन जोन में बदल गये हैं।

Coronavirus: COVID 19 Cases increase to 455 in Agra, 11 'hot-spot' changed into green zones | Coronavirus: आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 455 हुई, 11 ‘हॉट-स्पॉट’ग्रीन जोन में तब्दील

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsउत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए जिससे यहां इनकी कुल संख्या बढ़कर 455 हो गयी।इनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 98 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए जिससे यहां इनकी कुल संख्या बढ़कर 455 हो गयी। इनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 98 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं वे नजदीकी व्यक्ति से संक्रमण का शिकार हुए हैं। बुधवार को एक पुलिसकर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उनके साथ के तीन अन्य सिपाहियों और करीबी लोगों को पृथक-वास केंद्र में भेज दिया गया है।

इस बीच आगरा के पूर्व 11 ‘हॉट-स्पॉट’ क्षेत्र अब ग्रीन जोन में शामिल हो गये हैं। ग्रीन जोन में सामान्य लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे। पूर्व के 11 हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में विगत 28 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आने पर ये हॉटस्पाट क्षेत्र अब ग्रीन जोन में बदल गये हैं।

Web Title: Coronavirus: COVID 19 Cases increase to 455 in Agra, 11 'hot-spot' changed into green zones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे