लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या बढ़कर हुई 74, मुंबई में एक और की मौत

By अनुराग आनंद | Updated: March 22, 2020 13:18 IST

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में काफी तेजी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। यही नहीं आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत भी अस्पताल में हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 11 मामलों में से 10 मुंबई से और एक पुणे से सामने आया है।त्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि आज मध्यरात्रि से 31 मार्च तक मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़ में लॉकडाउन रहेगा।

मुंबई: देश भर के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण ने दस्तक दे दी है। देश में अब तक कोरोना वायरस ने 22 राज्यों के प्रभावित होने की खबर मिली है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे अधिक मामले सामने आए है। राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74 पर पहुंच गई है।

इस बात की जानकारी महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों ने दी है।  पिछले 24 घंटे में काफी तेजी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। यही नहीं आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत भी अस्पताल में हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 11 मामलों में से 10 मुंबई से और एक पुणे से सामने आया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने ये भा बताया कि शनिवार को सात मरीजों को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल और एक-एक मरीज को सैफी अस्पताल, नानावती अस्पताल और एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुणे के मरीज को वहां के नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में कोविड-19 से ग्रसित एक मरीज की मुंबई में मौत हो गई थी।

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है। यह जानकारी महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने दी है।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि आज मध्यरात्रि से 31 मार्च तक मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़ में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ बैंक और अस्पताल खुले रहेंगे।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है। टोपे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये तीन मामले मुम्बई, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में सामने आए हैं।

राज्य में गुरुवार रात तक 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित थे। इसमें वह 64 वर्षीय व्यक्ति शामिल जिनकी इस सप्ताह मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत कोविड-19 के मरीजों के इलाज का खर्च उठाएगी।

इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत सभी स्कूलों को पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया गया था।

अपर मुख्‍य सचिव (शिक्षा) रेणुका कुमार ने बताया, ‘‘बेसिक शिक्षा परिषद के तहत सभी स्कूलों को पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल दो अप्रैल तक बंद रहेंगे।' 

टॅग्स :कोरोना वायरसमुंबईपुणेमहाराष्ट्रइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत