Coronavirus: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की रेलवे की आलोचना, कहा- प्रवासी कामगारों को बिना जांच भेजा जा रहा है वापस

By भाषा | Updated: March 21, 2020 19:56 IST2020-03-21T19:56:21+5:302020-03-21T19:56:21+5:30

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने बंगाली टेलीविजन चैनल एबीपी आंनदा से बातचीत में कहा, ‘‘ मैं पिछले एक महीने से कह रही हूं। अब भारत कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है जो बहुत खतरनाक है।

Coronavirus CM Mamata Banerjee criticizes the railway say Migrant workers are being sent back without investigation | Coronavirus: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की रेलवे की आलोचना, कहा- प्रवासी कामगारों को बिना जांच भेजा जा रहा है वापस

Coronavirus: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की रेलवे की आलोचना, कहा- प्रवासी कामगारों को बिना जांच भेजा जा रहा है वापस

Highlightsअगले दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैंने राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि वह रेलवे प्रशासन से तुरंत लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को बंद करने के लिए कहें।अन्य राज्यों ने उनका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया और संकट के समय में छोड़ दिया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि रेलवे लंबी दूसरी की रेलगाड़ियों से राज्य में प्रवेश कर रहे यात्रियों की ठीक से जांच नहीं कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र से प्रवासी कामगारों को रेलगाड़ियों में भरकर बिना जांच के वापस भेजा जा रहा है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने बंगाली टेलीविजन चैनल एबीपी आंनदा से बातचीत में कहा, ‘‘ मैं पिछले एक महीने से कह रही हूं। अब भारत कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है जो बहुत खतरनाक है। अगले दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैंने राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि वह रेलवे प्रशासन से तुरंत लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को बंद करने के लिए कहें।’’

उन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले कामगारों से आह्वान किया कि वे घरों में ही रहें और बाहर नहीं जाए। बनर्जी ने इन लोगों के पड़ोसियों से भी जीवन यापन करने में मदद की अपील की। बनर्जी ने कामगारों से अपील की कि वे भविष्य में पश्चिम बंगाल को छोड़कर नहीं जाएं क्योंकि राज्य में बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कामगारों में बहुत प्रतिभा है। अन्य राज्यों ने उनका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया और संकट के समय में छोड़ दिया।’’ मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आह्वान किया कि वह दीर्घकाल के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद कर दे। मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और पुलिस कर्मियों को पहले इन वस्तुओं की आपूर्ति करना है। 

Web Title: Coronavirus CM Mamata Banerjee criticizes the railway say Migrant workers are being sent back without investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे