Coronavirus: केरल से 268 विदेशी नागरिकों को लेकर ब्रिटेन के लिए विमान रवाना

By भाषा | Updated: April 16, 2020 05:44 IST2020-04-16T05:44:54+5:302020-04-16T05:44:54+5:30

यात्रियों में वे सात लोग भी शामिल हैं जिनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई थी और कोच्चि में उनका सफलतापूर्वक उपचार किया गया। वे 19 ब्रिटिश नागरिकों के समूह का हिस्सा थे।

Coronavirus: British Airways Plane departs from Kerala to Britain carrying 268 foreign nationals | Coronavirus: केरल से 268 विदेशी नागरिकों को लेकर ब्रिटेन के लिए विमान रवाना

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के चलते दक्षिण भारत में फंसे 268 पर्यटकों को निकालने के लिए बुधवार शाम को केरल से ब्रिटेन के लिए पहली उड़ान भरी गयी। एक विज्ञप्ति के अनुसार ब्रिटिश एयरवेज के विमान ने देर शाम साढ़े सात बजे राज्य की राजधानी से लंदन के लिए उड़ान भरी।

कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के चलते दक्षिण भारत में फंसे 268 पर्यटकों को निकालने के लिए बुधवार शाम को केरल से ब्रिटेन के लिए पहली उड़ान भरी गयी। एक विज्ञप्ति के अनुसार ब्रिटिश एयरवेज के विमान ने देर शाम साढ़े सात बजे राज्य की राजधानी से लंदन के लिए उड़ान भरी।

इस उड़ान ने बीच में कोच्चि में रूककर वहां से 158 यात्रियों को लिया। तिरुवनंतपुरम से विमान में 110 पर्यटक सवार हुए थे। यात्रियों में वे सात लोग भी शामिल हैं जिनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई थी और कोच्चि में उनका सफलतापूर्वक उपचार किया गया। वे 19 ब्रिटिश नागरिकों के समूह का हिस्सा थे।

लॉकडान के बाद से केरल से फंसे हुए यात्रियों को यूरोप ले जाने के लिए यह तीसरा विमान भेजा गया गया है। इससे पहले 31 मार्च को एयर इंडिया का विमान 31 मार्च को 232 यात्रियों को लेकर जर्मनी गया था। उसके चार दिन बाद दूसरा विमान 112 लोगों को लेकर फ्रांस गया था। बुधवार को गये विमान में ऑस्ट्रिया, कनाडा, पुर्तगाल, आयरलैंड, लिथुआनिया के भी कुछ पर्यटक हैं।

Web Title: Coronavirus: British Airways Plane departs from Kerala to Britain carrying 268 foreign nationals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे