बिहार में राशन कार्ड वालों को 1 महीने तक फ्री राशन व 1000 रुपये, पेंशनरों को एडवांस पेंशन, पढ़ें कोरोना से लड़ने के लिए नीतीश सरकार ने क्या-क्या की तैयारी

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 25, 2020 15:29 IST2020-03-25T15:27:41+5:302020-03-25T15:29:44+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस पर लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सलाह का अनुपालन करें। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

coronavirus Bihar relief package ration cards families get free ration Rs 1000 know nitish govt plan Lockdown | बिहार में राशन कार्ड वालों को 1 महीने तक फ्री राशन व 1000 रुपये, पेंशनरों को एडवांस पेंशन, पढ़ें कोरोना से लड़ने के लिए नीतीश सरकार ने क्या-क्या की तैयारी

Nitish Kumar (File Photo) Bihar CM

Highlightsबिहार में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर अब चार हो गयी जबकि इससे एक मरीज की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस के मामले 500 के पार जा चुके हैं और 9 लोगों की मौत हुई है।

पटनाः कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में आज (24 मार्च) से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से सभी राज्यों को यह ध्यान रखने को कहा गया है कि राज्य के किसी भी नागरिक को किसी चीज की कमी ना हो। इसी क्रम में बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने कई कदम उठाए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण की गंभीर स्थिति की समीक्षा करने के बाद फैसला किया है कि बिहार के जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हें अगले एक महीने तक फ्री राशन दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि राशन कार्ड रखने वाले हर परिवार को 1000 रुपये भी दिए जाएंगे।

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सलाह का अनुपालन करें। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

 

यहां देखें लिस्ट बिहार में कोरोना के खिलाफ लगे लॉकडाउन के लिए क्या-क्या सहायता पैकेज दिया जा रहा है? 

1. सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक माह का राशन मुफ्त में दिया जाएगा। 
2. राशन कार्ड रखने वाले हर परिवार को 1000 रुपये भी दिए जाएंगे। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की जायेगी।
3. सभी प्रकार के पेंशनधारियों (मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन) को अगले तीन माह की पेंशन अग्रिम तौर पर तत्काल दी जाएगी। यह राशि उनके खाते में सीधे अंतरित की जाएगी।
4. कक्षा 1 से कक्षा 12 के छात्रों को 31 मार्च तक छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृति 31 मार्च 2020 तक उनके खाते में दे दी जाएगी।
5. स्वास्थ्य अधिकारियों और श्रमिकों को पुरस्कार के रूप में एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर चार हुई

पटना शहर स्थित नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल :एनएमसीएच: में भर्ती एक और मरीज :29: में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बिहार में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर अब चार हो गयी जबकि इससे शनिवार को एक मरीज की मौत हो गयी थी।

बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की स्टेट सर्विलान्स ऑफिसर डा रागिनी मिश्र ने बुधवार को बताया कि एनएमसीएच में भर्ती एक और मरीज में कोरोना वायरसके संक्रमण की आज सुबह पुष्टि हुई है । उन्होंने बताया कि पटना सिटी के मालसलामी इलाका निवासी यह मरीज गुजरात से गत 8 मार्च को आये थे और वे गत 21 मार्च को एनएमसीएच में भर्ती कराए गए थे।

बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 275 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से चार को संक्रमण की पुष्टि हुई। शेष 268 की रिपोर्ट सामान्य आई है। कोरोना वायरस से संक्रमित चार मामलों में से मुंगेर निवासी एक मरीज की शनिवार को पटना स्थित एम्स में मौत हो गयी थी । कोरोना वायरस के संक्रमण वाले तीन अन्य मामलों में से एक मरीज पटना एम्स में भर्ती है तथा दो अन्य मरीज का इलाज एनएमसीएच में जारी है। 

Web Title: coronavirus Bihar relief package ration cards families get free ration Rs 1000 know nitish govt plan Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे