पटनाः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बाढ़ की पानी की तरह बढ़ रहा है. इस बीमारी ने मरीजों की बाढ़ ला दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 2192 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41111 हो गई है. वही सूबे में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 249 हो गई है. हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ा तो जरूर है, लेकिन संक्रमितों के ठीक होने की दर भी बेहतर है. जिस तरह से बड़ी संख्या में संक्रमितों की पहचान हो रही है, उसी तरह बड़ी संख्या में संक्रमित कोरोना को मात भी दे रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार हर रोज की तरह राजधानी पटना में कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 553 कोरोना के मरीज मिले हैं. यहां पर लॉकडाउन लगाने का कोई असर नहीं पड़ा है. तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
पटना बिहार का पहला जिला है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई
राजधानी पटना बिहार का पहला जिला है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. 3 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस है. जबकि 36 लोगों की मौत कोरोना से सिर्फ पटना जिले में हो चुकी है. कोरोना वायरस से डॉक्टर, अधिकारी, नेता या बात करें कोरोना जांच करने वालों की तो, वो भी संक्रमित हो रहे हैं.
जिसका नतीजा है कि अस्पतालों में बेड नहीं. इलाज के लिए डॉक्टर नहीं. जांच के लिए अब टेक्नीशियन भी हडताल पर जाने वाले हैं. जिस रफ़्तार से कोरोना फैल रहा है, उसके अनुसार वो दिन दूर नहीं जब हर दूसरा आदमी कोरोना बीमारी से ग्रसित हो जायेगा.
संक्रमण के खतरे के बीच काम कर रहे पुलिसवाले भी बडे पैमाने पर संक्रमित हो चुके हैं. सूत्रों के अनुसार अभीतक एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि सुपौल जिला के इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित भीमनगर में तैनात बीएमपी की 12वीं बटालियन पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.
हाल ही में अधिकारियों और कॉन्स्टेबल के रैंडम टेस्ट में बीएमपी के 22 जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी जवान इंडो-नेपाल सीमा स्थित भीमनगर की 12वीं बटालियन से जुडे़ हैं. सभी 22 जवानों को बीरपुर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर आइसोलेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके संपर्क में आए अन्य जवानों की सैंपलिंग की जा रही है.