कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया आदेश, मेडिकल स्टाफ को नहीं हो किसी चीज की कमी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2020 15:46 IST2020-04-04T15:13:46+5:302020-04-04T15:46:40+5:30

पीएम मोदी ने शनिवार (04) अप्रैल को कोरोना से लड़ रही कई टीमों से बातचीत किया।इस दौरान पीएम मोदी ने देशभर में अस्पतालों की उपलब्धता,उचित क्वारंटाइन और आइसोलेशन सुविधाओं की समीक्षा की।

coronavirus amid narendra modi reviewed countrywide availability of hospitalsproper isolation quarantine facilities | कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया आदेश, मेडिकल स्टाफ को नहीं हो किसी चीज की कमी

कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया आदेश, मेडिकल स्टाफ को नहीं हो किसी चीज की कमी

Highlightsप्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिये अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की थी ।पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलायें ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना वायरस पर नजरें बनाएं हुए हैं। पीएम मोदी ने शनिवार (04) अप्रैल को कोरोना से लड़ रही कई टीमों से बातचीत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने हॉस्पिटल और आइसोलेशन की हालात का जायजा लिया। पीएम मोदी ने टीमों को निर्देश दिया कि मेडिकल स्टाफ में किसी भी चीज की कमी नहीं हो, इस चीज का पूरा ध्यान रखें। 

यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी ने देश में कोरोना की प्रतिक्रिया में की जाने वाली गतिविधियों की योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गठित सशक्त समूहों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की।उन्होंने देशभर में अस्पतालों की उपलब्धता,उचित क्वारंटाइन और आइसोलेशन सुविधाओं की समीक्षा की।

इससे पहले पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए लोगों को रविवार रात दीये जलाने की बात याद दिलाने के मकसद से भाजपा के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की एक वीडियो क्लिप शनिवार को साझा की जिसमें वे अपनी प्रसिद्ध कविता ‘आयो फिर से दीया जलाये’ सुनाते दिख रहे हैं।

मोदी ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘‘ आयो दीया जलाएं ।’’ इस छोटे वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक मंच से अपनी प्रसिद्ध कविता ‘‘ आयो फिर से दीया जलाएं’ सुना रहे हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने की देश की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिये रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलायें । प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिये अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की थी ।

Web Title: coronavirus amid narendra modi reviewed countrywide availability of hospitalsproper isolation quarantine facilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे