ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। महाराष्ट्र में सोशल डिस्टेंसिंग को रोकने के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है।
मुंबई:कोरोना वायरस से निपटने के लिए शिवसेना के सभी सांसदों और विधायकों ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। महाराष्ट्र भारत का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में 26 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है।