Coronavirus: देश भर के सभी AIIMS में आज से अगले आदेश तक नहीं होगा नियमित OPD पंजीकरण 

By अनुराग आनंद | Updated: March 23, 2020 13:28 IST2020-03-23T13:28:37+5:302020-03-23T13:28:37+5:30

AIIMS संस्थान अपने संसाधनों का उपयोग कोविड-19 अर्थात कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए करना चाहता है।

Coronavirus: All AIIMS across the country will not have regular OPD registration from today till next order | Coronavirus: देश भर के सभी AIIMS में आज से अगले आदेश तक नहीं होगा नियमित OPD पंजीकरण 

AIIMS (फाइल फोटो)

Highlightsएम्स ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर 21 मार्च से सभी टाली जाने वाली सर्जरी को रोकने की घोषणा की थी।AIIMS अपने संसाधनों का उपयोग कोविड-19 अर्थात कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए करना चाहता है।

नयी दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने आज (सोमवार) से अगले आदेश तक मरीजों के नियमित ओपीडी पंजीकरण (बाहृय रोगी विभाग) को अस्थायी तौर पर बंद रखने का फैसला किया है।

बता दें कि संस्थान अपने संसाधनों का उपयोग कोविड-19 अर्थात कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए करना चाहता है।

एम्स के एक अधिकारी ने कहा, '' सभी केंद्रों और एम्स अस्पताल के विशेष क्लीनिक समेत नियमित ओपीडी के मरीजों का पंजीकरण 23 मार्च से अगले आदेश तक अस्थायी तौर पर बंद रखने का फैसला किया गया है।''

एम्स ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर 21 मार्च से सभी टाली जाने वाली सर्जरी को रोकने की घोषणा की थी और केवल आपातकालीन जीवन-रक्षक सर्जरी करने के निर्देश दिए थे।

इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों को पर्याप्त संख्या में वेटिलेंटर और उच्च प्रवाह वाले ऑक्सीजन मास्क की खरीदारी करने को कहा था। साथ ही उन्हें अपने प्रांगण में भीड़ एकत्र नहीं होने देने की सलाह दी थी।

Web Title: Coronavirus: All AIIMS across the country will not have regular OPD registration from today till next order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे