Coronavirus: OLX पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की बिक्री के लिए RS 30 हजार करोड़ लगाई कीमत, मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 5, 2020 11:42 PM2020-04-05T23:42:05+5:302020-04-05T23:42:05+5:30

केवडिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया जिसमें उसने अस्पतालों और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को खरीदने के लिए ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ को 30,000 करोड़ रुपये में बेचने की आवश्यकता जताई।

Coronavirus: Advertisement for sale of 'Statue of Unity', case filed | Coronavirus: OLX पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की बिक्री के लिए RS 30 हजार करोड़ लगाई कीमत, मामला दर्ज

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी। (फाइल फोटो)

Highlightsनर्मदा जिले के केवडिया में स्थित ‘‘ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए मेडिकल बुनियादी ढांचे और अस्पतालों पर होने वाले सरकारी खर्च को पूरा करने के लिए इस प्रतिमा की 30,000 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित ‘‘ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए मेडिकल बुनियादी ढांचे और अस्पतालों पर होने वाले सरकारी खर्च को पूरा करने के लिए इस प्रतिमा की 30,000 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

यह सरदार पटेल का स्मारक है और प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में इसका उद्घाटन किया था।

केवडिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया जिसमें उसने अस्पतालों और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को खरीदने के लिए ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ को 30,000 करोड़ रुपये में बेचने की आवश्यकता जताई।

इंस्पेक्टर पी टी चौधरी ने कहा कि एक अखबार में इसकी रिपोर्ट आने पर स्मारक के अधिकारियों को इसका पता चला और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न कानूनों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। बाद में विज्ञापन को वेबसाइट से हटा दिया गया।

Web Title: Coronavirus: Advertisement for sale of 'Statue of Unity', case filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे