Coronavirus: मध्य प्रदेश के रतलाम में प्रशासन ने अपने कब्जे में लिए सभी होटल, लॉज और मैरिज गार्डन

By राजेश मूणत | Updated: April 9, 2020 01:07 IST2020-04-09T01:07:39+5:302020-04-09T01:07:39+5:30

जिला दंडाधिकारी द्वारा एक आदेश जारी कर कोरोना प्रभावितों को ठहराने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए रतलाम जिले की सीमा क्षेत्र स्थित समस्त होटल, लॉज, मैरिज गार्डन, रिसोर्ट, धर्मशाला, नोहरे इत्यादि को आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर लिया है।  

Coronavirus: Administration in Ratlam, Madhya Pradesh, took over all hotels, lodges and marriage gardens | Coronavirus: मध्य प्रदेश के रतलाम में प्रशासन ने अपने कब्जे में लिए सभी होटल, लॉज और मैरिज गार्डन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के रतलाम की जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान ने बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसके तहत जिले में स्थित सभी होटल, लॉज और मैरिज गार्डन आदि अधिग्रहित कर लिए हैं।जारी आदेश में होटल, लॉज, मैरिज गार्डन, रिसॉर्ट्स, धर्मशालाएं, नोहरे इत्यादि के प्रबंधको, स्वामियों को आदेशित किया है कि वे अपने होटल, लॉज का प्रभार अपने-अपने क्षेत्र के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) को आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर सौंपना सुनिश्चित करें।

मध्य प्रदेश के रतलाम की जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान ने बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसके तहत जिले में स्थित सभी होटल, लॉज और मैरिज गार्डन आदि अधिग्रहित कर लिए हैं।

जिला दंडाधिकारी द्वारा एक आदेश जारी कर कोरोना प्रभावितों को ठहराने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए रतलाम जिले की सीमा क्षेत्र स्थित समस्त होटल, लॉज, मैरिज गार्डन, रिसोर्ट, धर्मशाला, नोहरे इत्यादि को आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर लिया है।  

जारी आदेश में होटल, लॉज, मैरिज गार्डन, रिसॉर्ट्स, धर्मशालाएं, नोहरे इत्यादि के प्रबंधको, स्वामियों को आदेशित किया है कि वे अपने होटल, लॉज का प्रभार अपने-अपने क्षेत्र के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) को आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर सौंपना सुनिश्चित करें।

समस्त प्रबंधक/स्वामी अपने-अपने होटल, लॉज, मैरिज गार्डन, रिसोर्ट, सामाजिक धर्मशाला, नोहरा इत्यादि में आवश्यक व्यवस्था जैसे पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि करना भी सुनिश्चित करें। 

समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी जिला रतलाम उक्त कार्यवाही सम्पादित कर जानकारी से कोविड-19 कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07412-242400 एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।
 

Web Title: Coronavirus: Administration in Ratlam, Madhya Pradesh, took over all hotels, lodges and marriage gardens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे