नई दिल्लीः कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोराना वायरस से मरने वालों की संख्या 1301 पहुंच गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 39,980 तक बढ़ गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में COVID-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या 39,980 हो गई है, जिसमें से 28,046 सक्रिय मामले हैं और 10,633 ठीक हो चुके हैं जिन्हें छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 83 लोगों की मौत हुई है और 2644 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही साथ मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1301 हो गया है।
अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो महीनों में कोविड-19 जांच में काफी वृद्धि हुई है। आईसीएमआर के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 31 मार्च तक 47,852 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि 30 अप्रैल तक कुल 9,02,654 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। एक मई से शनिवार शाम तक, कुल 1,37,346 जांच की गई है।
अधिकारियों ने कहा कि शुरू में केवल पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच शुरू हुई थी और लॉकडाउन की शुरुआत में 100 प्रयोगशालाओं में जांच होने लगी, लेकिन अब आरटी-पीसीआर जांच सुविधा अब देश भर में 292 सरकारी और 97 निजी अस्पतालों में उपलब्ध है।इधर, तीसरी बार लॉकडाउन में मिली छूट के बाद राज्यों के प्राधिकारियों ने भी सोमवार से योजनाएं तैयार कर ली हैं। इस दौरान उन क्षेत्रों में दुकानें एवं व्यावसायिक गतिविधियां बहाल करने की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जहां संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं या कम मामले सामने आए हैं। हालांकि हवाई, रेल और अंतरराज्यीय सड़क यात्रा आम लोगों के लिए प्रतिबंधित रहेगी।
कोरोना वायरस संकट को काबू करने के प्रयासों में जुटे लाखों डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों, सफाई कर्मचारियों और अन्य कोरोना योद्धाओं को रविवार को धन्यवाद देने के लिए विभिन्न अस्पतालों पर पुष्पवर्षा, समुद्र में खड़े जहाजों पर रोशनी करने और फ्लाई-पास्ट के लिए सेना ने जबरदस्त इंतजाम किए हैं।