Coronavirus: कोटा में फंसे वाराणसी और आस पास के जिलों के 746 बच्चे पहुंचाये जा रहे हैं घर
By भाषा | Updated: April 19, 2020 19:47 IST2020-04-19T19:47:22+5:302020-04-19T19:47:22+5:30

Coronavirus: कोटा में फंसे वाराणसी और आस पास के जिलों के 746 बच्चे पहुंचाये जा रहे हैं घर
वाराणसी: लॉकडाउन के वजह राजस्थान के कोटा में फंसे वाराणसी और आस पास के जिलों के 746 बच्चे को योगी सरकार के मदद से उनके घर पहुंचाया जा रहा है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि वाराणसी और आसपास के जिलों के जो बच्चे कोटा कोचिंग कर रहे थे वे लॉकडाउन के कारण वहां फंसे हुए थे।
राजस्थान के कोटा से 30 बसों से 746 बच्चों को वापस भेजा गया। वे 18-19 की रात वाराणसी पहुंचे। सभी को बिस्किट, जूस व पानी आदि दिया गया तथा उनसे घरों में ही पृथक वास के फार्म भरवाये गये। जिला प्रशासन के अनुसार कोटा से आने वाले सभी बच्चों को काशी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वाराणसी लाया गया जहां सभी की स्क्रीनिंग की गई तथा रैपिड किट से जांच की गई ।
इनमें 11 बसों से वाराणसी के 276 बच्चे तथा 19 बसों से अन्य जनपदों के 473 बच्चे आये हैं। अन्य जनपदों में गाजीपुर 9, जौनपुर 4, चन्दौली 4, मिर्जापुर/भदोही 1 तथा आज़मगढ़ वाया जौनपुर जाकर 437 बच्चों को पहुंचाया गया।