Coronavirus: उत्तर प्रदेश में सामने आए 73 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 3,071

By भाषा | Published: May 8, 2020 05:39 AM2020-05-08T05:39:19+5:302020-05-08T05:39:19+5:30

बुलेटिन में बताया गया कि 1,250 लोग पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से 62 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus: 73 new cases reported in Uttar Pradesh, Number of infected is 3071 | Coronavirus: उत्तर प्रदेश में सामने आए 73 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 3,071

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को 73 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 3,071 मामले हो गए।स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि बृहस्पतिवार को 73 नए मामले सामने आए और कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 3,071 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को 73 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 3,071 मामले हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि बृहस्पतिवार को 73 नए मामले सामने आए और कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 3,071 हो गई है।

बुलेटिन में बताया गया कि 1,250 लोग पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से 62 लोगों की मौत हुई है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,759 है। इसके मुताबिक तबलीगी जमात और उससे जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या 1,153 है।

बुलेटिन में कहा गया कि सबसे अधिक 16 मौत आगरा में हुई हैं। मेरठ में नौ, मुरादाबाद में सात, कानपुर नगर में छह, मथुरा में चार, फिरोजाबाद में तीन, अलीगढ़ और गाजियाबाद में दो-दो तथा प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, झांसी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी और श्रावस्ती में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।

इससे पहले प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पृथक वार्ड में 1,929 लोग हैं जबकि पृथक-वास केंद्र में कुल 10,797 लोग रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में कोविड-19 के लिए समर्पित वेंटिलेटर उपलब्ध हो गए हैं।

प्रदेश में इस समय कुल 1,300 समर्पित वेंटिलेटर हैं। प्रसाद ने बताया कि संक्रमित लोगों में 75.16 प्रतिशत पुरुष और 24.84 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं । उन सबका स्वास्थ्य परीक्षण कर 21 दिन तक घर में पृथक रखा जाएगा। वे घर में पृथक-वास का कड़ाई से पालन करें, इसकी निगरानी के लिए गांव में ग्राम निगरानी समिति और शहरों में मुहल्ला निगरानी समिति बनाई गई हैं जिन पर यह दारोमदार होगा कि प्रदेश में संक्रमण न फैलने पाए।

Web Title: Coronavirus: 73 new cases reported in Uttar Pradesh, Number of infected is 3071

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे