Coronavirus: सिंगापुर में कोविड-19 से संक्रमित 191 लोगों में से 51 भारतीय

By भाषा | Updated: April 12, 2020 05:40 IST2020-04-12T05:40:49+5:302020-04-12T05:40:49+5:30

संक्रमित पाए गए भारतीय यहां काम करते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सिंगापुर के 90 वर्षीय नागरिक की शनिवार सुबह मौत के बाद मृतकों की संख्या आठ हो गई।

Coronavirus: 51 Indians out of 191 people infected with COVID-19 in Singapore | Coronavirus: सिंगापुर में कोविड-19 से संक्रमित 191 लोगों में से 51 भारतीय

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसिंगापुर में शनिवार को 191 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिनमें से 51 भारतीय हैं।इसके साथ ही सिंगापुर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,299 हो गई है।

सिंगापुर में शनिवार को 191 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिनमें से 51 भारतीय हैं। इसके साथ ही सिंगापुर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,299 हो गई है।

संक्रमित पाए गए भारतीय यहां काम करते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सिंगापुर के 90 वर्षीय नागरिक की शनिवार सुबह मौत के बाद मृतकों की संख्या आठ हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि सभी 191 लोग यहीं पर वायरस की चपेट में आए हैं। इनमें से 51 मामले विदेशी कामगारों से जुड़े शयनगृहों से सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus: 51 Indians out of 191 people infected with COVID-19 in Singapore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे