Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना के 5 नए मामले, केजरीवाल ने कहा-सब्जी खरीदने के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं
By निखिल वर्मा | Updated: March 25, 2020 18:50 IST2020-03-25T18:36:53+5:302020-03-25T18:50:42+5:30
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है.

लोकमत फाइल फोटो
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5 नए मरीज मिले हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल पीड़ितों की संख्या 36 हो गई है। इनमें 35 भारतीय और एक विदेशी नागरिक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते एक की मौत हुई है।
It is govt's responsibility that essential services are provided to all. For people who are working during #21DaysLockdown, and have govt IDs, they will be allowed to move in the city if they show their govt IDs. Pvt hospital and media IDs will also work: Delhi CM https://t.co/01YXPaMT7a
— ANI (@ANI) March 25, 2020
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता और आवश्यक सेवाओं में शामिल लोग लॉकडाउन के दौरान आवागमन के लिए ई-पास के लिए 1031 पर कॉल कर सकते हैं। केजरीवाल ने सभी मकान मालिकों से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे चिकित्सकों, नर्सों और अन्य चिकित्साकर्मियों को परेशान नहीं करें।
दिल्ली सरकार ने 30 जून तक इथेनॉल आधारित हैंड सैनेटाइजर बनाने की मंजूरी दी
कोरोना वायरस के बाद बाजार में हैंड सैनेटाइजर की कमी के मद्देनजर दिल्ली में दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों के सभी विनिर्माताओं को 30 जून तक इथेनॉल आधारित सैनेटाइजर बनाने की मंजूरी दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग के इस फैसले से संबंधी परिपत्र को ट्वीट किया और कहा, ‘‘इसके लिए अलग से किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।’’