Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर हुए 386, तबलीगी जमात के 259 लोग शामिल

By भाषा | Updated: April 4, 2020 05:43 IST2020-04-04T05:43:23+5:302020-04-04T05:43:23+5:30

बृहस्पतिवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 293 मामले थे जिसमें से चार व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि संक्रमण के ताजा मामलों में भी 77 व्यक्तियों ने निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में भाग लिया था।

Coronavirus: 386 cases of COVID-19 in Delhi, 259 people of Tabligi Jamaat involved | Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर हुए 386, तबलीगी जमात के 259 लोग शामिल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और 93 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के शिकार कुल व्यक्तियों की संख्या 386 पर पहुंच गयी। संक्रमण के कुल मामलों में 259 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और 93 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के शिकार कुल व्यक्तियों की संख्या 386 पर पहुंच गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

संक्रमण के कुल मामलों में 259 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

बृहस्पतिवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 293 मामले थे जिसमें से चार व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि संक्रमण के ताजा मामलों में भी 77 व्यक्तियों ने निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में भाग लिया था।

Web Title: Coronavirus: 386 cases of COVID-19 in Delhi, 259 people of Tabligi Jamaat involved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे