कोरोना वायरसः CAPF में आज 25 नए मामले आए सामने व 17 लोग हुए ठीक, सभी पांच बलों में कुल संक्रमितों की संख्या 800 के पार

By भाषा | Updated: May 14, 2020 21:48 IST2020-05-14T21:48:53+5:302020-05-14T21:48:53+5:30

अब तक सीआईएसएफ के तीन, बीएसएफ के दो और सीआरपीएफ के एक जवान की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

Coronavirus: 25 new cases were reported in CAPF today and 17 people recovered, the total number of infected in all five forces cross 800 | कोरोना वायरसः CAPF में आज 25 नए मामले आए सामने व 17 लोग हुए ठीक, सभी पांच बलों में कुल संक्रमितों की संख्या 800 के पार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल या अर्द्धसैनिक बलों के छह कर्मियों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।नब्बे हजार कर्मियों वाली आईटीबीपी में 158 कर्मी अब भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

नयी दिल्ली: केंद्रीय अर्द्धसै्निक बलों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ना जारी है। बृहस्पतिवार को 25 और कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद इन बलों में संक्रमितों की कुल संख्या 820 के पार चली गई। बहरहाल, इन अर्द्धसैनिक बलों के 17 जवानों को बुधवार शाम से अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

पीटीआई-भाषा द्वारा संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच बलों-- सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी -- में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे कर्मियों की संख्या 824 है।

इन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल या अर्द्धसैनिक बलों के छह कर्मियों की महामारी ने जान ली है। सीआईएसएफ के तीन, बीएसएफ के दो और सीआरपीएफ के एक जवान की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 12 नए मामले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में आएं हैं और बुधवार से बल के इतने ही कर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं।

नब्बे हजार कर्मियों वाली आईटीबीपी में 158 कर्मी अब भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। करीब ढाई लाख कर्मियों वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 10 नए मामले आए और 21 कर्मी ठीक हो गए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमा की हिफाजत करने वाले बल में अब भी 292 कर्मी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

यह संख्या अर्द्ध सैनिक बलों में सबसे ज्यादा है। देश के सबसे बड़े केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दिल्ली इकाई में तीन नए मामले आए हैं। सवा तीन लाख कर्मियों वाले बल में अब भी 248 कर्मी इलाज करा रहे हैं।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। सीआईएसएफ में अब भी 106 कर्मी संक्रमण से संक्रमित हैं जबकि एसएसबी में 20 कर्मी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। 

Web Title: Coronavirus: 25 new cases were reported in CAPF today and 17 people recovered, the total number of infected in all five forces cross 800

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे