Lockdown: बिहार के गया से थाईलैंड के 171 नागरिक विशेष चार्टर विमान से स्वदेश लौटे

By भाषा | Updated: April 25, 2020 05:39 IST2020-04-25T05:39:15+5:302020-04-25T05:39:15+5:30

थाईलैंड के ये नागरिक लॉकडाउन के पूर्व गया, राजगीर, वाराणसी, कुशीनगर, वैशाली सहित बुद्धिस्ट सर्किट को देखने के लिए आए थे तथा वर्तमान में बोधगया स्थित थाईलैंड महाविहार तथा विभिन्न होटलों में रुके हुए थे।

Coronavirus: 171 citizens of Thailand returned home from special charter aircraft from Bihar | Lockdown: बिहार के गया से थाईलैंड के 171 नागरिक विशेष चार्टर विमान से स्वदेश लौटे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के गया हवाईअड्डे से थाईलैंड के 171 नागरिक विशेष चार्टर विमान से शुक्रवार को स्वदेश रवाना हो गए। गया हवाईअड्डे के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद गया हवाईअड्डे पर थाईलैंड का विशेष चार्टर विमान आज उतरा।

बिहार के गया हवाईअड्डे से थाईलैंड के 171 नागरिक विशेष चार्टर विमान से शुक्रवार को स्वदेश रवाना हो गए। गया हवाईअड्डे के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद गया हवाईअड्डे पर थाईलैंड का विशेष चार्टर विमान आज उतरा।

उन्होंने कहा कि थाईलैंड के जो पर्यटक लॉकडाउन की वजह से फंस गए थे, उन्हें वापस ले जाने के लिए चार्टर विमान आया था।

दिलीप ने बताया कि थाईलैंड के 171 यात्री शुक्रवार को स्वदेश रवाना हो गए। थाईलैंड के ये नागरिक लॉकडाउन के पूर्व गया, राजगीर, वाराणसी, कुशीनगर, वैशाली सहित बुद्धिस्ट सर्किट को देखने के लिए आए थे तथा वर्तमान में बोधगया स्थित थाईलैंड महाविहार तथा विभिन्न होटलों में रुके हुए थे।

Web Title: Coronavirus: 171 citizens of Thailand returned home from special charter aircraft from Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे