Coronavirus: नवी मुंबई में सीआईएसएफ के 11 जवान पाए गए कोरोना संक्रमित

By भाषा | Updated: April 4, 2020 05:43 IST2020-04-04T05:43:06+5:302020-04-04T05:43:06+5:30

अधिकारी ने कहा कि संदेह है कि ये जवान मुंबई हवाई अड्डे पर तैनाती के दौरान वायरस की चपेट में आए होंगे।

Coronavirus: 11 CISF jawans found infected with COVID 19 in Navi Mumbai | Coronavirus: नवी मुंबई में सीआईएसएफ के 11 जवान पाए गए कोरोना संक्रमित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में मुंबई के निकट पनवेल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कम से कम 11 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।अधिकारी ने कहा कि संदेह है कि ये जवान मुंबई हवाई अड्डे पर तैनाती के दौरान वायरस की चपेट में आए होंगे।

महाराष्ट्र में मुंबई के निकट पनवेल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कम से कम 11 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नगर निगम के एक स्थानीय अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि संदेह है कि ये जवान मुंबई हवाई अड्डे पर तैनाती के दौरान वायरस की चपेट में आए होंगे।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पहले पांच जवान और फिर छह जवान वायरस से संक्रमित पाए गए। नवी मुंबई के तहत पनवेल में कोरोना वायरस से संक्रमण के अबतक कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं।

सीआईएसएफ के संक्रमित जवान नवी मुंबई में खारघर में तैनात थे।

Web Title: Coronavirus: 11 CISF jawans found infected with COVID 19 in Navi Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे