लाइव न्यूज़ :

कोरोना लहरः दिल्ली में 48 लोगों की मौत, जानिए केरल और तमिलनाडु का हाल...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2021 21:08 IST

दिल्ली में इससे पहले सबसे ज्यादा 8,593 दैनिक मामले पिछले साल 11 नवंबर को सामने आए थे और 19 नवंबर को संक्रमण की वजह से 131 लोगों की मौत हो गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देमौत के संबंध में एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 7,897 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 10.21 प्रतिशत रही।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 10,774 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

 

विभाग की ओर से रविवार को जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि 48 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,283 हो गई। बुलेटिन में बताया गया कि कल रिकॉर्ड स्तर पर 1.14 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 9.43 प्रतिशत रही। दिल्ली में इससे पहले सबसे ज्यादा 8,593 दैनिक मामले पिछले साल 11 नवंबर को सामने आए थे और 19 नवंबर को संक्रमण की वजह से 131 लोगों की मौत हो गई थी। मौत के संबंध में एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 7,897 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हुई थी। वहीं संक्रमण दर 10.21 प्रतिशत रही। इस साल पहली बार संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही। पिछले साल मध्य नवंबर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से भी ज्यादा दर्ज की गई थी। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 8,521 नए मामले सामने आए थे और 39 लोगों की मौत हो गई थी।

इस साल यह पहला मौका था जब शहर में 8,000 से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए। शहर में अब तक संक्रमण के 7,25,197 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 6.79 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां 34,341 मरीजों का उपचार चल रहा है। दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र की संख्या बढ़कर 5,705 हो गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने बुधवार को कहा था कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि की गति के मद्देनजर पिछले साल नवंबर में आए एक दिन के सर्वाधिक मामले का रिकॉर्ड भी पीछे छूट सकता है। रविवार को उन्होंने संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर एक बैठक की।

केरल में कोविड-19 के 6,986 नए मामले, 16 मरीजों की मौत

 केरल में रविवार को कोविड-19 के 6,986 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 27 स्वास्थ्यकर्मी हैं। वहीं 16 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,783 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2,358 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,17,700 हो गई।

रविवार को 65,003 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 10.75 प्रतिशत रही। राज्य में कोझिकोड में सबसे ज्यादा 1,271 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एर्नाकुलम में 842 और मलप्पुरम में 728 मामले सामने आए। राज्य में अब तक संक्रमण के 11.67 लाख मामले सामने आए हैं। यहां 44,389 मरीजों का उपचार चल रहा है।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,618 और मामले सामने आये

तमिलनाडु में लगभग सात महीनों के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में छह हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे मामलों की संख्या 9.33 लाख हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस महामारी से 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,908 पर पहुंच गई।

चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार 2,314 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 8,78,571 हो गई जबकि 41,955 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार इस महामारी के 6,618 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 9,33,434 हो गई।

चेन्नई में इस संक्रमण के 2,124 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,65,126 पर पहुंच गई। बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से जिन और 22 लोगों की मौत हुई है उनमें से 95 वर्षीय दो लोग क्रमश: चेन्नई और तिरुवल्लुर से हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाकेरलतमिलनाडु
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?