कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: July 3, 2021 12:56 IST2021-07-03T12:56:47+5:302021-07-03T12:56:47+5:30

corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, तीन जुलाई शनिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से कोरोना वायरस पर जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 44,111 नए मामले, संक्रमण से 738 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गयी और इस दौरान संक्रमण से 738 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,01,050 हो गयी है जो 86 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे3 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 489 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 489 नये मामले सामने आने के बाद यहां इस बीमारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,33,536 हो गई है।

प्रादे5 अंडमान वायरस मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के छह नए मामले

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,475 पर पहुंच गयी है।

प्रादे4 गोवा वायरस योजना

गोवा सरकार ने संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजन को आर्थिक सहायता देने की योजना अधिसूचित की

पणजी, गोवा सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसके तहत कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को एक बार वित्तीय सहायता दी जाएगी।

वि15वायरस डब्ल्यूएचओ डेल्टा

डेल्टा स्वरूप बहुत खतरनाक है और लगातार बदल रहा है : डब्ल्यूएचओ प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने आगाह किया कि दुनिया कोविड-19 महामारी के बेहद ‘‘खतरनाक दौर’’ में है जिसके डेल्टा जैसे स्वरूप अधिक संक्रामक हैं और वक्त के साथ लगातार बदल रहे हैं।

वि14 वायरस द.अफ्रीका टीका

डेल्टा स्वरूप पर फाइजर और जे एंड जे के टीके अधिक असरदार : दक्षिण अफ्रीाका के विशेषज्ञ

जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में इस्तेमाल किये जा रहे अमेरिकी कंपनियों फाइजर और जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) के कोविड-19 रोधी टीके कोरोना वायरस के बीटा स्वरूप की तुलना में डेल्टा स्वरूप पर अधिक असरदार है। विशेषज्ञों ने इस बारे में बताया।

वि3 वायरस थाईलैंड

थाईलैंड में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच टीकों की कमी बनी चिंता का कारण

बैंकॉक, थाईलैंड में शनिवार को कोविड-19 के 6,200 से अधिक नए मामले आए। देश में स्वास्थ्य सुविधाओं और कोरोना वायरस रोधी टीकों की कमी के बीच लगातार तीसरे दिन संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे