नयी दिल्ली, 10 मार्च बुधवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि 6 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के 17,921 नए मामले, 133 और लोगों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,62,707 हो गई, वहीं 1.09 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
प्रादे 8 अंडमान वायरस मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के दो नए मामले
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,028 हो गई।
प्रादे10 महाराष्ट्र वायरस ठाणे
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नए मामले, छह की मौत
ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,71,161 हो गए और महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,312 पर पहुंच गई।
प्रादे11 अरुणाचल वायरस मामले
अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
प्रादे20 मिजोरम वायरस मामले
मिजोरम में संक्रमण के दो नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 4,434 हुई
आइजोल, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 4,434 हो गए।
प्रादे36 औरंगाबाद वायरस मामले
महाराष्ट्र: औरंगाबाद में मास्क न लगाने वालों से पुलिस वसूलेगी जुर्माना
औरंगाबाद (महाराष्ट्र), औरंगाबाद के नगर पालिका आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय ने शहर की पुलिस को निर्देश दिया है कि मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।