कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: March 24, 2021 14:19 IST2021-03-24T14:19:23+5:302021-03-24T14:19:23+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 24 मार्च पीटीआई-भाषा से बुधवार को जारी कोविड-19 महामारी से संबधित देश-दुनिया की महत्त्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं:-

दि10 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 47,262 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं।

दि17 दिल्ली वायरस संक्रमण स्थल

मॉल, धार्मिक स्थलों जैसे कोविड सुपरस्प्रेडर क्षेत्रों में दिशानिर्देश लागू करने के प्रयास तेज करें: दिल्ली सरकार ने जिलाधिकारियों से कहा

नयी दिल्ली, राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मॉल, सिनेमाघरों, साप्ताहिक बाजारों, मेट्रो सेवाओं और धार्मिक स्थानों को संक्रमण फैलाने वाले सबसे संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए सभी जिलाधिकारियों को इन जगहों पर कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों को लागू करने का प्रयास तेज करने का निर्देश दिया है।

प्रादे32 वायरस आमिर

अभिनेता आमिर खान कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई, अभिनेता आमिर खान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और फिलहाल वह घर में ‘पृथक-वास’ में हैं।

प्रादे14 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 431 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 400 से अधिक मामले आए हैं।

प्रादे10 अंडमान वायरस मामले

अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया जबकि इस अवधि में तीन और मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

प्रादे4 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 का एक नया मामला

आइजोल, मिजोरम में 40 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,452 हो गई।

वि18 संरा भारत अफगान टीका

अफगानिस्तान को कोविड-19 रोधी टीके देने के भारत के कदम की संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने की प्रशंसा

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों एवं काबुल के राजनयिकों ने अफगानिस्तान को कोविड-19 रोधी टीके देने के भारत के कदम की प्रशंसा की है। टीके मिलने के साथ ही युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में प्राणघातक वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।

वि15 ब्राजील वायरस मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 3,251 मौतें हुईं

रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में पहली बार एक दिन में कोविड-19 से 3,000 से अधिक मौतें हुई हैं।

अर्थ8 लॉकडाउन वर्षगांठ बेरोजगारी

कोविड-19 लॉकडाउन के एक साल: भारत अभी भी बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है

नयी दिल्ली, कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए पिछले साल 25 मार्च को लागू किए गए लॉकडाउन के चलते पैदा हुआ आजीविका का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और एक साल बाद भी भारत बेरोजगारी की समस्या से उबर नहीं पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे