Coronavirus Updates: हेल्थ मंत्रालय का आदेश- देश के सारे स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल 31 मार्च तक बंद, कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 16, 2020 19:25 IST2020-03-16T19:20:51+5:302020-03-16T19:25:36+5:30
भारत में आज अब तक कुल 114 मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 13 ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हुई है। हालांकि अन्य सूत्रों के अनुसार देश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 119 है। देश के सारे स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल आदि 31 मार्च तक बंद किए जाएं। कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट हो, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम हो।

लव अग्रवाल ने कहा कि मंत्रिसमूह की बैठक के बाद सरकार ने सामाजिक तौर पर दूरी बनाए रखने के उपाय 31 मार्च तक लागू रखने का प्रस्ताव किया। (photo ani)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के चार नए मामले ओडिशा, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और केरल से सामने आए हैं।
भारत में आज अब तक कुल 114 मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 13 ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हुई है। हालांकि अन्य सूत्रों के अनुसार देश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 119 है। देश के सारे स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल आदि 31 मार्च तक बंद किए जाएं। कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट हो, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम हो।
Lav Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry: Contact tracing activity of these positive cases has led to the identification of more than 5,200 contacts, who are kept under surveillance. https://t.co/aSQ13E2ViR
— ANI (@ANI) March 16, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ईरान से 53 निकासी का चौथा बैच आज भारत पहुंच चुका है। उन्हें जैसलमेर में सेना की सुविधा में क्वारंटाइन में रखा गया है। यूरोपीय संघ, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम के यात्रियों को 18 मार्च 2020 से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस पर फिर से समीक्षा की जाएगी। सामाजिक दूरी के दायरे को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक परिवहन के तहत बसों, ट्रेन और विमानों से गैर जरूरी यात्रा से परहेज किया जाना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि निजी क्षेत्र के संगठनों, नियोक्ताओं को इसके लिए प्रोत्साहित करें कि जहां भी संभव हो वे कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें। यूरोपीय संघ के देशों, यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ, तुर्की, ब्रिटेन के यात्रियों की भारत की यात्रा 18 मार्च से निषिद्ध है। उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए यात्रा पाबंदियां और बढ़ा दी गई हैं।
लव अग्रवाल ने कहा कि मंत्रिसमूह की बैठक के बाद सरकार ने सामाजिक तौर पर दूरी बनाए रखने के उपाय 31 मार्च तक लागू रखने का प्रस्ताव किया। कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं। कुल 114 केस अब तक सामने आ चुके हैं। नए मामले ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में सामने आए हैं।
कोरोना के खतरे को लेकर पीएम ने रविवार को सार्क देशों के नेताओं से बात की, प्रस्तावों पर अमल जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोरोना को लेकर विदेश मंत्रालय ने कॉल सेंटर शुरू किया है, इसके जरिए सभी भारतीयों की मदद की जाएगी। 24 घंटे काम करेगा कॉल सेंटर।
तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर ऐहतियाती कदम उठाते हुए सभी शिक्षण संस्थान, बार, सिनेमाघर और रिजॉर्ट 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विवाह समारोहों, जनसभाओं और जुलूसों समेत विभिन्न कार्यक्रमों पर 31 मार्च तक रोक लगाई।
Lav Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry: Compulsory quarantine of 14 days has been put in place for passengers coming from UAE, Qatar, Oman, and Kuwait. #Coronavirushttps://t.co/senhowFofXpic.twitter.com/QbrFQyaSWw
— ANI (@ANI) March 16, 2020